Bharat Express

रामचरितमानस विवाद पर बोले श्रीराम भद्राचार्य- स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है

Ramcharitmanas controversy: श्रीराम भद्राचार्य नेत्रहीन हैं और उन्हें पदम विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें मानस मर्मज्ञ भी माना जाता है.

swami-prasad-mourya-and-rambhadrachary

स्वामी प्रसाद मौर्य और श्रीराम भद्राचार्य

Ramcharitmanas controversy: रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्रीराम भद्राचार्य ने कहा है कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. इसके आगे मौर्य के बयान पर उन्होंने कहा कि वे सठिया गए हैं और अब उनकी बुद्धि काम नहीं कर रही है. विनाश काले विपरीत बुद्धि.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस और इसके विभिन्न चौपाइयों पर सवाल उठाते हुए इसे प्रतिबंधित करने की मांग की थी. उनके इस बयान को लेकर श्रीराम भद्राचार्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही.

श्रीराम भद्राचार्य नेत्रहीन हैं और उन्हें पदम विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें मानस मर्मज्ञ भी माना जाता है. रामचरितमानस में संशोधन के आरोप पर भी उनका कहना था कि वे पहले कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने इसमें कोई संशोधन नहीं किया है.

मूर्खों को संशोधन और संपादन का अंतर ही समझ नहीं आ रहा

रामचरितमानस को संशोधित करने के आरोप को खारिज करते हुए श्रीराम भद्राचार्य ने कि मैं 20 बार कह रहा हूं कि मैंने संशोधन किया ही नहीं था. इस सवाल को पूछने वाले मूर्खों को संशोधन और संपादन का अंतर ही समझ नहीं आ रहा तो मैं क्या करूं.

उन्होंने आगे कहा कि मुकदमा चला तो आरोप खारिज हो गए. वहीं अखाड़ा परिषद और राम जन्म भूमि न्यास द्वारा आपत्ति के मुद्दे पर बोलते हुए स्वामी श्रीराम भद्राचार्य का कहना था कि वो तो मूर्ख लोग हैं, रामजन्म भूमि पर न्यास ने नहीं बल्कि अखाड़ा परिषद ने आपत्ति की थी. सब मुकदमों में मेरे अनुकूल निर्णय आ गया है और उन सभी का मुंह बंद हो गया है.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के लाभार्थी बच्चों से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया संवाद, बच्चों ने कहा- थैंक्यू मामा जी

‘PoK’ जल्द होगा भारत का हिस्सा

स्वामी श्रीराम भद्राचार्य ने पाक अधिकृत कश्मीर पर बोलते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमको मिलना ही चाहिए. ‘PoK’ को लेकर उनका कहना था कि ‘PoK’ जल्द  भारत का हिस्सा होगा.

स्वामी श्रीराम भद्राचार्यमहाराज ने बताया कि, इसके लिए मैंने राजस्थान के सालासर बालाजी में 1008 कुंडी हनुमान महायज्ञ किया था. मुझे इस बात का विश्वास है कि पाक अधिकृत कश्मीर तो हमें बहुत शीघ्र मिल जाएगा, परंतु हिंदू राष्ट्र के लिए हमें थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.

Bharat Express Live

Also Read