नाथद्वारा में पीएम मोदी
PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर थे. राज्य के राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की. नाथद्वारा पहुंचे पीएम मोदी ने रोड शो भी किया और बाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्य के सीएम अशोक गहलोत सहित कई मंत्री व सांसद मौजूद रहे.
कुछ लोग विकृत विचारधारा के शिकार
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विकृत विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होते वे देखना ही नहीं चाहते. उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आटा पहले की डाका पहले, सड़क पहले की सैटेलाइट पहले. लेकिन इतिहास गवाह है कि स्थाई और तेज विकास के लिए मूल व्यवस्थाओं के साथ ही आधुनिक इंफ्रा बनाना भी जरूरी होता है. जो लोग कदम-कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तौलते हैं वो कभी देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते.
राजस्थान से भारत के विकास को गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी. प्रधानमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि इस साल के बजट में भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करना तय किया है. जब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश होता है तो इसका सीधा असर उस क्षेत्र के विकास पर होता है, उस क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों पर होता है.
इसे भी पढ़ें: सपा विधायक की गुंडई, थाने में भाजपा उम्मीदवार के पति से की मारपीट, वीडियो वायरल
पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे- CM अशोक गहलोत
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने नाथद्वारा में इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे. पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.