Bharat Express

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर पत्थरबाजी, सिर पर आई चोट

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर हमला होने का मामला सामने आया है.

Anil Deshmukh

गाड़ी पर पड़ा पत्थर और घायल अवस्था में अनिल देशमुख.

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर हमला होने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब अनिल देशमुख चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नरखेड में सभा समाप्त कर तीन-खेड़ा बिष्णूर मार्ग से काटोल की ओर जा रहे थे.

जलालखेड़ा रोड पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे देशमुख के सिर पर चोट लग गई. तुरंत उन्हें काटोल के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

घटना का विवरण

अनिल देशमुख की गाड़ी पर हुए पथराव में गाड़ी की विंडशील्ड टूट गई और कांच के टुकड़े अंदर बिखर गए. एक पत्थर गाड़ी की पिछली खिड़की पर भी लगा, जिससे खिड़की चकनाचूर हो गई. इस हमले में अनिल देशमुख के सिर पर गहरी चोट आई है. घटनास्थल की तस्वीरों में उनकी गाड़ी के अंदर कांच के टुकड़े और उनके सिर से बहता खून साफ दिख रहा है.

चुनावी माहौल में बढ़ा तनाव

अनिल देशमुख इस समय अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार कर रहे हैं, जो काटोल विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद पवार गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुकाबले में बीजेपी ने चरण सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी भी हाल ही में सलिल देशमुख के समर्थन में प्रचार कर चुके हैं.

पुलिस जांच जारी

हमले के पीछे की वजह और अपराधियों की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर अधिक जानकारी सामने आएगी. अनिल देशमुख, जो मौजूदा विधायक भी हैं, के साथ हुई इस घटना ने क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. चुनावी माहौल में यह हमला कई सवाल खड़े कर रहा है.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read