Bharat Express

यूपी में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज: मेडिकल की पढ़ाई के साथ लोगों के इलाज की भी सुविधा मिलेगी, 430 बेड होंगे

वाराणसी का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज बनेगा. वहां कॉलेज परिसर में तीन ब्लॉक बनेंगे. निर्माण कार्य में सहयोग करने के लिए दमानी ग्रुप से करार हुआ.

New medical college to open in varanasi

यूपी में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

यूपी में इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को और रफ्तार मिलेगी. प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है. वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. यह जानकारी गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी.

डिप्टी सीएम ने एनेक्सी भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार में बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसका दोहरा फायदा होगा. मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है. साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जाएगी.

इस मेडिकल कॉलेज में होंगे 430 बेड

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए वहां 430 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे मरीजों को राहत मिलेगी. एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी. पैरामेडिकल कोर्स भी चालू किए जाएंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

दमानी ग्रुप करेगा निर्माण में सहयोग

इस मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा. इसके लिए गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ करार किया गया. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एकेडमिक एवं हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि तय समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराया जाये. एमबीबीएस की पढ़ाई समय सीमा पर शुरू कराई जाएगी. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नोडल प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई

कॉलेज निर्माण आदि की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए डॉ. आरबी कमल को नोडल प्रिंसिपल नियुक्त किया है. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह एवं दमानी ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढिए: भारत ने शुरू किया G20 टैलेंट वीजा, जानें क्या होंगे इसके फायदे

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read