भूकंप (फोटो प्रतीकात्मक)
Earthquake: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. दोपहर में लगभग दो बजकर 55 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए. दिन में आए इस भूकंप को काफी तेज बताया जा रहा है. वहीं कई इलाकों में इमारते हिलने लगी. जिसके बाद लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. कई जगह घरों में रखी टीवी और अन्य सामान भी हिलने लगे. वहीं ऑफिसों में काम कर रहे लोग भी बाहर निकल आए.
Breaking News: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.#DelhiNCR #Earthquake #BreakingNews #BharatExpress pic.twitter.com/f7t84h9cSz
— Bharat Express (@BhaaratExpress) October 3, 2023
दो बार आया भूकंप
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें पहला झटका 2:25 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.6 रही. वहीं लगभग इसके करीब आधे घंटे के भीतर ही दूसरे भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही. इस भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था. दोनो ही झटकों के बाद लोगों में काफी दहशत दिखी.
इसमें पहले 2:25 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 रही. इसके करीब आधे घंटे के भीतर ही दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही. इस भूकंप का कंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था और इस कारण इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए.
नेपाल में भी भूकंप के झटके
दिल्ली के अलावा नेपाल में भी करीब आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/SO0sIDqfz5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
इसे भी पढ़ें: Caste Census Issue In UP: “भाजपा सरकार छोड़े राजनीति…” जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उत्तराखंड में भी हिली धरती
उत्तराखंड में भी धरती हिलने से लोग दहशत में दिखे. पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड में कई स्थानो पर भूकंप की वजह से लोगों के अंदर खौफ का माहौल देखा गया. भूूकंप की वजह से घरों मे लगे पंखे और घरों में रखे सामान भी हिलने लगे.
#WATCH | Earthquake tremors felt in Khatima, Uttarakhand. pic.twitter.com/vzUterBau7
— ANI (@ANI) October 3, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.