Bharat Express

तेजस्वी यादव आज शुरू करेंगे जन विश्वास यात्रा… PK बोले- ‘लालू जी का परिवार से भ्रष्टाचार ऊपर नहीं उठ सका’

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव आज से बिहार में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं यात्रा शुरू होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता माफ नहीं करेगी.

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra

तेजस्वी यादव.

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज से अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू कर दी है. 10 दिनों की यात्रा के दौरान तेजस्वी बिहार के सभी 39 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी की यह यात्रा 29 फरवरी तक चलेगी. यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने पटना में अपने आवास पर पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता हमारी मालिक है और हम उनके बीच में जा रहे हैं.

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कारण. नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें करारा जवाब देगी. वहीं लालू यादव ने कहा कि अब सब कुछ जनता पर है, ये बहुत ही अच्व्छा काम करेगा. हमारा पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है आगे भी करेगा.

ये भी पढ़ेंः ‘कबूलनामे पर तकरार…रिटर्निंग अफसर को फटकार,’ चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC में आज निर्णायक सुनवाई

लालू बोले- इसका मनोबल ऊंचा

लालू यादव ने आगे कहा कि जनता से अपील है कि इसका मनोबल ऊंचा करें. जानकारी के अनुसार इस यात्रा के दौरान तेजस्वी हर दिन तीन से चार जिलों में जनसभा करेंगे. सीएम नीतीश के पाला बदलने पर तेजस्वी यह यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी एक दिन में 3-4 जिलों को कवर करेंगे. हर जिले में जनसभा को सबोधित करेंगे.

28 जनवरी को एनडीए में चले गए थे नीतीश

बता दें कि पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदल दिया. 2022 में एनडीए छोड़कर जाने वाले नीतीश 2024 के जनवरी में एक बार फिर एनडीएम में लौट आए. वहीं तेजस्वी की यात्रा को लेकर जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि इस यात्रा उनको कोई खास फासदा नहीं होगा. सबसे ज्यादा विश्वास इन्हीं लोगों ने तोड़ा है. पीके यहीं नहीं रुकेे उन्होेंने कहा पिछले 30 साल में न बिहार में गरीबी कम हुई और न ही पलायन रूका, ना ही लोगों को रोजगार मिला. पीके ने आगे कहा कि लालू जी और उनके परिवार की सरकार जाति-धर्म, और भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर राजनीति नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Nyay Yatra: मानहानि से जुड़े मामले में राहुल गांधी की पेशी आज, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर लगेगा ब्रेक, जानें पूरा मामला

Bharat Express Live

Also Read