Bharat Express

Telangana Election 2023: “BJP के संपर्क में हैं BRS के नेता और विधायक”, टी. राजा सिंह ने 40 सीट जीतने का किया दावा

Telangana Election 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए आज यानी कि 30 नवंबर को मतदान हो रहा है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं.

T. Raja Singh

बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह

Telangana Election 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए आज यानी कि 30 नवंबर को मतदान हो रहा है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं. राज्य में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि बीआरएस ने बीजेपी के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है. जिससे जल्द ही गठबंधन किया जा सके. बीआरएस का बीजेपी के साथ संपर्क करने का दावा बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने किया है.

बीजेपी के संपर्क में है BRS

गोशामहल से बीजेपी प्रत्याशी टी. राजा सिंह ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि “हम BRS के विधायकों के संपर्क में हैं और उनके तमाम नेता और विधायक हमारे संपर्क में हैं. अगर हम चालीस सीट जीत जाएंगे तो बीआरएस के साथ मिलकर सरकार बन सकती है.” इस दौरान बीजेपी विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और उनका भाई चूहा हैं. हम उन्हें भगाकर ही दम लेंगे. उनका तेलंगाना में कोई प्रभाव नहीं है. वहीं उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि “मुझ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद है. इसलिए इस चुनाव में भी हमें जीत मिलेगी.”

“40 सीटें जीते तो बनाएंगे सरकार”

इस दौरान टी. राजा ने कहा कि हम बीआरएस के साथ संपर्क में हैं. अगर हम 40 सीटें जीतते हैं तो उनके साथ मिलकर सरकार बन सकती है. बता दें कि तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. अब तक दिखाए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस को इस बार बहुमत मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस को रोकने के लिए बीआरएस और बीजेपी मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Telangana Election Live Updates: 119 सीटों पर हो रहा मतदान, 2290 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 3.26 करोड़ वोटर्स

119 सीटों पर हो रहा मतदान

राज्यभर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल पंजीकृत 3.26 करोड़ मतदाता हैं. राज्य में 119 विधानसभा की सीटें हैं, जिनमें से 106 सीटों पर 7 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीटों पर 4 बजे तक मतदान होगा. 2290 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read