Bharat Express

Parliament Security Breach: संसद में घुसे आरोपियों की पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी, थोड़ी देर में किया जाएगा पेश

Parliament Security Breach: संसद सत्र के दौरान सांसदों के बीच पहुंचकर स्मोक स्प्रे से धुआं करने और नारे लगाकर प्रदर्शन करने वाले सभी आरोपियों को आज (14 दिसंबर) पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Parliament Security Breach

संसद में सुरक्षा चूक का मामला

Parliament Security Breach: संसद सत्र के दौरान सांसदों के बीच पहुंचकर स्मोक स्प्रे से धुआं करने और नारे लगाकर प्रदर्शन करने वाले सभी आरोपियों को आज (14 दिसंबर) पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दबिश दे रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है.

संसद भवन की बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद से संसद की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है. मकर द्वार सिर्फ सांसदों को एंट्री दी जा रही है. संसद में जाने वाले सभी लोगों के जूते उतरवाकर चेक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: स्प्रे करने वाले और नारे लगाने वाले चारों आरोपी क्या करते हैं? संसद में उत्पात मचाने से पहले कहां थे सभी?

कई एंगल से जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस मामले के तार कई जगहों से जुड़ रहे हैं. जिसमें इन सभी आरोपियों की मुलाकात चंडीगढ़ में भगत सिंह एयरपोर्ट के मामले पर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान हुई थी. उसी के बाद विशाल शर्मा के गुरुग्राम स्थित घर पर सभी की मुलाकात होती थी. पुलिस ने जांच के तार को जोड़ते हुए विशाल और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. पूछताछ में विशाल और वृंदा शर्मा ने बताया कि वे लोग बेरोजगारी, किसानों की मांग, अग्निवीर और वन रैंक वन पेंशन के मसले के मुद्दे को फिर से उठाना चाहते थे. अब तक घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी ललित झा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य जांच एजेंसियां दबिश दे रही हैं. ललित झा हरियाणा का रहने वाला है. इसके बारे में इससे ज्यादा जानकारी अभी बाहर नहीं आई है.

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read