Bharat Express

Noida: सैलरी मांगने पर मैनेजर ने कर दी युवक की पिटाई, नोएडा के आरव इंटरप्राइजेज का मामला, वीडियो में वारदात कैद

पीड़ित युवक ने कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब मैं कंपनी अपने पैसे लेने पहुंचा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की.

पीड़ित शिवम कुमार तिवारी

पीड़ित शिवम कुमार तिवारी

Noida: नोएडा के एक कंपनी से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक नामी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी मांगने पर मैनेजर ने बेरहमी से पिटाई कर दी है. युवक को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पर 3-4 लोग हमला कर रहे हैं. इस मारपीट में युवक बुरी तरह घायल दिख रहा है. पीड़ित ने भारत एक्सप्रेस के साथ बातचीत में घटना के बारे में विस्तार से बताया:

मेरी बहन की मौत हो गई है, मुझे पैसों की सख्त जरूरत है: पीड़ित

पीड़ित शिवम कुमार तिवारी ने बताया कि वो नोएडा सेक्टर 63 स्थिति आरव इंटरप्राइजेज में पैंट्री बॉय का काम करता था. करीब डेढ़ महीने काम करने के बाद जब सैलरी की मांग की तो मैनेजर ने पिटाई कर दी. घटना के बारे में बताते हुए शिवम ने कहा, ” पिछले शनिवार को बकाया सैलरी लेने के लिए मैं कंपनी में गया था, लेकिन मैनेजर ने सोमवार को आने के लिए कहा. आमतौर पर कंपनी 7 से 10 तारीख तक सैलरी दे देती है, लेकिन आज 17 तारीख हो गया पर मुझे अभी तक पैसे नहीं मिले.” पीड़ित शिवम ने आगे कहा, “मेरी बहन की मौत हो गई है, मुझे पैसों की सख्त जरुरत है. ”

पुलिस ने नहीं की मदद: शिवम

पीड़ित युवक ने कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब मैं कंपनी अपनी सैलरी लेने पहुंचा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. मेरा कॉलर पकड़ कर धक्का देते हुए कंपनी से बाहर कर दिया. शिवम ने ऑफिस के कई कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. शिवम ने कहा कि राहुल , विनय और कंपनी के मालिक के ड्राइवर ने मेरे साथ मारपीट की है. शिवम ने कहा कि पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बताते चलें कि यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला शिवम रोजी-रोटी की तलाश में नोएडा आया था. इस घटना से परेशान शिवम का कहना है कि मेरी किसी ने मदद नहीं की. मैं वापस सुल्तानपुर चला जाऊंगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read