Bharat Express

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2024 में यात्रियों की संख्या 5.48 करोड़ पहुंची, 6.3 प्रतिशत की रही वृद्धि

MIAL ने कहा कि 21 दिसंबर को इस सुविधा में सबसे अधिक सिंगल डे यात्रियों का आवागमन देखा गया, जिसमें लगभग 170,000 यात्री थे. 116,982 घरेलू और 52,800 अंतर्राष्ट्रीय यात्री.

Mumbai International Airport

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट. (फाइल फोटो)

प्राईवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने गुरुवार को कहा कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 2024 में यात्री ट्रैफिक में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 5.48 करोड़ पहुंचा है. 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री ट्रैफिक 5.16 करोड़ दर्ज किया गया. MIAL ने कहा कि हवाईअड्डे पर 3,46,617 हवाई यातायात आवागमन या प्रस्थान और आगमन भी दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

दिसंबर सबसे व्यस्त महीना

MIAL ने कहा कि 21 दिसंबर को इस सुविधा में सबसे अधिक सिंगल डे यात्रियों का आवागमन देखा गया, जिसमें लगभग 170,000 यात्री थे. 116,982 घरेलू और 52,800 अंतर्राष्ट्रीय यात्री. दिसंबर महीना हवाईअड्डे के लिए सबसे व्यस्त महीना भी रहा, जिसमें यात्रियों के आगमन और प्रस्थान में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 50.5 लाख रही.

इसके अतिरिक्त हवाई अड्डे ने दिसंबर में 8,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात के साथ एक मील का पत्थर हासिल किया, जिससे वैश्विक यात्रा केंद्र के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हुई, जबकि फरवरी 2024 के दो दिनों, 3 और 10 फरवरी, को CSMIA ने पूरे वर्ष के लिए अपने सबसे अधिक सिंगल डे एयरपोर्ट ट्रैफिक को संभाला, जिसमें दोनों दिनों में 962 ट्रैफिक मुवमेंट रहा.


ये भी पढ़ें: श्रीनगर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली USBRL पहली रेल सेवा इस महीने होगी शुरू


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read