₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Abhishek Banerjee: केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को लेकर आमने सामने हैं. केंद्र सरकार इसका विरोध कर रही है तो वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी ने इसका समर्थन किया है. टीएमसी नेता ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी को अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है. उन्होंने कहा भारत में यह मुद्दा काफी समय से है, इस मामले में हो देरी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की है.
अभी देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. कोर्ट इसे मान्यता देगी या नहीं ये देखना होगा.
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने समलैंगिक विवाह पर बोलते हुए कहा कि “मामला कोर्ट में है. इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा लेकिन मुझे लगता है कि प्यार का कोई धर्म, जाति या पंथ नहीं होता. अगर मैं एक पुरुष हूं और एक पुरुष से प्यार करता हूं और अगर एक महिला हूं और महिला से प्यार करती हूं, तो हर किसी को प्यार करने का अधिकार है. हर किसी को अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है, चाहे वह पुरुष हो या महिला.”
बीते दिनों केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को लेकर कोर्ट में दायर की गई याचिका का विरोध करते हुए इसे शहरी एलीट विचार बताया था. केंद्र ने इस पर कहा कि इस पर कानून बनाने का अधिकार संसद को है. वहीं इस मामले पर कोर्ट ने कहा कि इसे शहरी एलीट बताना गलत होगा. बुधवार को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने इस बात पर जोर दिया था कि राज्य किसी व्यक्ति के साथ उनकी यौन विशेषताओं के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता है, जिस पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है.
वहीं केंद्र इस मसल पर राज्यों को सलाह देने की बात कही है. उसने सभी राज्यों को पत्र लिखा है और इस पर अपनी 10 दिनों में राय देने को कहा है. केंद्र ने कोर्ट में शपथपत्र देकर कहा है कि इस पर राज्यों की राय जानना आवश्यक है और उन्हें पार्टी बनाने का आग्रह किया है. इसे लेकर पूछे गए सवाल पर अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर टाल-मटोल करने की कोशिश का आरोप लगाया है.
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…