Bharat Express

TMC सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी से की इस्तीफे की पेशकश, आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर जताया दुख

Kolkata Rape Murder: टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बताया कि वे आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर महिला के साथ रेप केस और भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से अपना इस्तीफा सौंपना चाहते हैं.

Jawhar Sircar mamata Banerjee

ममता बनर्जी और जवाहर सरकार.

Kolkata Rape Murder: टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी से अपने इस्तीफे की पेशकश की है. टीएमसी नेता जवाहर सरकार ने सोशल मीडिया पर किए अपने ट्वीट में लिखा- “मैं आरजी कर अस्पताल में हुए भयानक बलात्कार-हत्याकांड के बाद सबसे सहज जन आंदोलन को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गलत तरीके से संभालने के कारण सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने राजनीति छोड़ने की घोषणा भी की है. इस संबंध में उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रहा हूं, न्याय के लिए लोगों के संघर्ष में उनके साथ खड़ा होने के लिए मूल्यों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित है.

जवाहर सरकार ने क्यों दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बताया कि वे आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर महिला के साथ रेप केस और भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से अपना इस्तीफा सौंपना चाहते हैं. इस पत्र में जवाहर सरकार ने लिखा, ”मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने संसद और इससे जुड़ी राजनीति से इस्तीफा देने का फैसला किया है. राज्यसभा में सांसद के तौर पर पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधित्व और पश्चिम बंगाल की समस्याओं को उठाने का मौका देने के लिए आपका धन्यवाद.”

“मुझे वरिष्ठ नेताओं ने धमकाया…

जवाहर सरकार ने अपने पत्र में आगे लिखा कि 2022 में ही मैंने सार्वजनिक बयान में कहा था कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी और राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उसके बाद मुझे वरिष्ठ नेताओं ने धमकाया लेकिन मैंने उस वक्त इस्तीफा नहीं दिया. क्योंकि, मुझे लगा था कि आप इसके खिलाफ जरूर कुछ करेंगी. इसने ना केवल मुझे बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता को भी दुःख पहुंचाया है. पत्र के आखिरी में सरकार ने लिखा- “मैं पश्चिम बंगाल से संबंधित मुद्दों पर आपसे मिलकर बात करना चाहता था मगर मौका नहीं मिला.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read