Bharat Express

Train Running Status: कोहरे से ट्रेनें हुईं घंटों लेट, रेलवे स्टेशन पर ठंड से ठिठुरते दिखे यात्री, यहां देखें लिस्ट

Train Running Status Live: दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में धुंध और कोहरे की चादर छाई हुई है. हम बता रहे हैं 2 जनवरी 2024 को देश के विभिन्न से इलाकों से दिल्ली आने वाली कुछ लेट ट्रेनों के बारे में.

Train Running Status Live: दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में धुंध और कोहरे की चादर छाई हुई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. इससे ट्रेनों की चाल धीमी पड़ गई हैं. स्थिति यह है कि कोलकाता से नई दिल्ली आने वाली हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस घंटों देरी से चल रही है. हम बता रहे हैं 2 जनवरी 2024 को देश के विभिन्न से इलाकों से दिल्ली आने वाली कुछ लेट ट्रेनों के बारे में.

कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं:

दिल्ली आने वाली ट्रेन साढ़े आठ घंटे से भी ज्यादा लेट

बिहार के दरभंगा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 02569 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस आज सुबह सात बजे तक गोरखपुर भी नहीं पहुंची थी. इसी स्टेशन में 13.32 घंटे की देरी से पहुंचने की बात की जा रही है तो गंतव्य तक पहुंचने में तो और देर हो सकती है. वहीं, बनारस से नई दिल्ली आने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को आज महज 23 मिनट की देरी से नई दिल्ली पहुंची है. बिहार के गया से सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या मुगलसराय होते हुए नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस आज साढ़े तीन घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंचने की संभावना बताई जा रही है.

मालवा एक्सप्रेस चार घंटे लेट

मध्य प्रदेश के डॉक्टर अंबेदकर नगर (MHOW) से इंदौर, उज्जैन, नई दिल्ली, अंबाला होते हुए श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रेस करीब 4.35 घंटे की देरी से सुबह आगरा कैंट स्टेशन से निकली है. मध्य प्रदेश के ही खजुराहो से नई दिल्ली होते हुए कुरूक्षेत्र जाने वाली 11841 गीता एक्सप्रेस भी सुबह साढ़े छह बजे के करीब ढाई घंटे की देरी से आगरा कैंट से निकली है. जबलपुर से दतिया, मुरैना, झांसी होते हुए दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन आने वाली 12189 महाकौशल एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से चल रही है. इस समय वह ग्वालियर अप्रोच करने वाली है.

राजधानी एक्सप्रेस लेट

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से आसनसोल, धनबाद, गया, मुगलसराय, कानपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सुबह सात बजे तक कानपुर नहीं पहुंची थी. यह गाड़ी इस समय दो घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. कोलकाता के सियालदह स्टेशन से नई दिल्ली आने वाली 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस भी सुबह सात बजे तक कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची थी. यह ट्रेन भी इस समय दो घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है.

प्रयागराज एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नई दिल्ली आने वाली 12417, प्रयागराज एक्सप्रेस आज करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंच रही है. यह ट्रेन आज सुबह सुबह सात बजे बरहन जंक्शन क्रॉस की थी. बिहार के सहरसा से बरौनी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ होते हुए नई दिल्ली आने वाली 12553, वैशाली एक्सप्रेस आज तीन घंटे से भी ज्यादा की देरी से चल रही है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा से आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, किउल, मोकामा, पटना, बक्सर, मुगलसराय, कानपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 12303, पूर्वा एक्सप्रेस आज चार घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. इसके सवा सात बजे टुंडला स्टेशन पर पहुंची थी.

बरौनी क्लोन स्पेशल 21 घंटे से भी ज्यादा लेट

बिहार के बरौनी से मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग लखनऊ, कानपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 02563, क्लोन स्पेशल आज बरौनी से ही 21 घंटे 20 मिनट की देरी से चलाने की बात है. इसका रिशिडुल्ड टाइम भी सुबह पांच बजे था लेकिन सुबह सात बजे तक इसे नहीं चलाई गई थी. रास्ते में यह ट्र्रेन और लेट हो सकती है. बिहार की राजधानी पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या मुगलसराय, कानपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 12393, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सुबह सात बजे इटावा क्रॉस की है. यह ट्रेन अभी तीन घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है.

अयोध्या से दिल्ली आने वाली ट्रेन भी लेट

उत्तर प्रदेश में अयोध्या कैंट से बाराबंकी, लखनऊ, सहारनपुर होते हुए दिल्ली आने वाली 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस आज करीब साढ़े चार घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. बिहार के भागलपुर से जमालपुर, किउल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, कानपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12367, विक्रमशिला एक्सप्रेस आज करीब तीन घंटे की देरी से चल रही है.

मुंबई फिरोजपुर पंजाब मेल छह घंटे लेट

मुंबई से नई दिल्ली होते हुए फिरोजपुर जाने वाली 12137 मुंबई फिरोजपुर पंजाब मेल आज छह घंटे की देरी से चल रही है. इसे चालीसगांव जंक्शन आधी रात बाद 12:58 बजे पहुंचना था लेकिन यह सुबह सात बजे के बाद इस स्टेशन पर पहुंची है. वहीं वाराणसी से नई दिल्ली आने वाली 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस आज करीब सवा दो घंटे की देरी से चल रही है. सुबह सात बजे के करी ब यह ट्रेन इटावा जंक्शन से चली है. चेन्नई से नई दिल्ली आने वाली 12615 जीटी एक्सप्रेस आज सिर्फ 28 मिनट की देरी से चल रही है.

Bharat Express Live

Also Read