अखिलेश यादव (फोटो ट्विटर)
Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह रहे उमेश पाल की हत्या के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद करने वाले भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे.
इलाहाबाद हत्याकाण्ड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं। आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है?
अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 7, 2023
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रयागराज हत्याकांड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है, वह भी भाजपा के ही मंत्री हैं. अखिलेश यादव ने इस सम्बंध में एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘इलाहाबाद हत्याकांड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं. आखिर मुठभेड़ करके सरकार कौन सा राज छुपा रही है? अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे?’’
पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: साबरमती जेल में अतीक अहमद के दिन पूरे, उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए लाया जाएगा यूपी!
जानें क्या है मामला
सोमवार को तड़के प्रयागराज पुलिस ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में ढेर किया था. इस सम्बंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला व्यक्ति सोमवार तड़के प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. वहीं उस्मान की पत्नी सुहानी ने इस मुठभेड़ को लेकर ढेरों सवाल उठाए हैं और पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके पति को फर्जी मुठभेड़ में मार डाला गया. दूसरी तरफ, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर अतीक अहमद का पांच करोड़ रुपये उधार नहीं लौटाने का भी आरोप लगाया था.
इसीलिए ये बेसिर-पैर की बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है! ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं! मेयर चुनाव से इसको जोड़ना न केवल फिजूल है बल्कि हास्यास्पद भी है!@BJP4UP @UPGovt
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (Modi Ka Parivar) (@NandiGuptaBJP) March 6, 2023
नन्दी ने दिया जवाब
वहीं नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड का षड़यंत्र रचने के आयशा नूरी के आरोप का जवाब देते हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर सोमवार को ही कहा था कि “ये बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र हैं.”
-भारत एक्सप्रेस