उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी फाइल फोटो
Umesh Pal Murder Case CCTV: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज उमेश पाल के घर तक जाने वाली गली का है. जिसमें दिख रहा है कि कैसे गुड्डू मुस्लिम के बम के हमले से उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात सिपाही घायल हुआ था.
इस नए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहले एक लड़की भाग कर लोहे के गेट को खोल रही है. गेट खोलने के बाद वह बाहर निकल रही है. बताया जा रहा है कि यह लड़की उमेश पाल की भतीजी है. वहीं इस फुटेज में कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, इनमें कुछ बच्चियां और महिलाएं भी हैं. बम के धमाके के बाद लोग इधर उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सिपाही का हाथ बुरी तरह जख्मी
धमाके के बाद सिपाही राघवेंद्र लहूलुहान हो जमीन पर गिरा दिख रहा है. बम के हमले से सिपाही का दाहिना हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया है. वहीं आसपास के लोग सिपाही राघवेंद्र को उठाते दिखाई दे रहे हैं. उठने के बाद वह एक घर में चला जाता है. जहां उसके जाते ही दरवाजा बंद कर लिया जाता है.
आसपास के लोगों में दहशत
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बम के धमाके के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं बताया जा रहा है कि फुटेज में दिख रही महिला उमेश पाल की पत्नी है जो फुटेज में बाहर निकलती दिख रही है. सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल की भतीजी और बाकि लोग अचानक हुए इस हमले में बदहवास होकर घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. 58 सेकंड के इस वीडियो में उमेश पाल के परिवार के दूसरे सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: नैनी जेल के भीतर माफिया अतीक अहमद के बेटे पर 24 घंटे है सख्त पहरा, बढ़ाई गई सुरक्षा
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसी के बाद से पूरे यूपी में हड़कम्प मचा हुआ है. प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी शूटर्स की तलाश कर रही है. इस मामले में सूबे की पुलिस ने आरोपियों को मिट्टी में मिलाने का काम भी शुरु कर दिया है. इस हत्याकांड में साजिशकर्ता के तौर पर माफिया अतीक अहमद का नाम सामने सामने आने के बाद से ही पुलिस ने उसके करीबियों और गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.