Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: पांच लाख के इनामी शूटर गुलाम के घर पर चला बुलडोजर, 25 दिन से है फरार

Prayagraj: पीडीए का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए ही मकान बना दिया गया था. इस सम्बंध में नोटिस भी जारी की गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में जहां एक ओर प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ माफिया अतीक अहमद के गुर्गों की तलाशी में जुटी है, वहीं दूसरी ओर पीडीए गुर्गों के अवैध मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ने में जुटी है. इसी क्रम में सोमवार को पीडीए ने 5 लाख के इनामी शूटर गुलाम के घर पर बुलडोजर चला दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुलाम का घर प्रयागराज के शिवकुटी के मेहदौरी तेलियरगंज में स्थित है जो कि मानक के विपरीत बना है. पीडीए ने जानकारी दी कि उसका घर अवैध तरीके से बना था. नक्शा भी पास नहीं हुआ था. इस सम्बंध में नोटिस जारी किया गया था. इसी के बाद बुलडोजर कार्रवाई की गई है. इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आ रही है कि धूमनगंज में साबिर के घर पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी पीडीए ने कर ली है. बिना नक्शा बनाए ही माफिया अतीक के गुर्गों ने अवैध निर्माण कर अपना आशियाना बनाया था. लेकिन उमेश पाल हत्याकांड मामले में सामने आए इनके नाम के बाद पीडीए एक-एक के घरों की कुंडली खंगाल कर कार्रवाई करने में जुटा है.

सोमवार को विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद पीडीए ने गुलाम के घर को जमींदोज कर दिया. बता दें कि 24 फरवरी को बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद सहित उसकी पत्नी, बेटे, भाई और उसके करीबी गुर्गों पर मुकदमा दर्ज है. फिलहाल गुलाम, अतीक का बेटा असद, मुस्लिम गुड्‌डू, साबिर और अरमान फरार हैं.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में जांच एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार का मालिक हिरासत में

घात लगाए दुकान में बैठा था

जानकारी सामने आई है कि शूटर गुलाम उमेश पाल की हत्या के लिए गली के बगल की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर घंटों घात लगाए खड़ा था. उसने सिर पर टोपी पहन रखी थी और जैसे ही उमेश पाल पर शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी ने पहली गोली चलाई तो गुलाम ने एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए थे. बता दें कि इस सम्बंध में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि पुलिस विजय चौधरी को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है.

335 वर्गमीटर में फैला है गुलाम का मकान

मीडिया सूत्रों की मानें तो शूटर गुलाम का मकान मेंहदौरी उपरहार में स्थित है जो कि करीब 335 वर्गमीटर में बना है. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. गुलाम का मकान बिना नक्शा पास करवाये राजकीय आस्थान की जमीन पर बना है. पीडीए ने अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश 13 फरवरी को पारित किया था.

तीन के घर पर चल चुका है बुलडोजर

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में गुलाम के अलावा अब तक तीन आरोपियों के घर पीडीए जमींदोज कर चुकी है. जिन तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है उनमें चकिया स्थित वह घर भी शामिल है, जिसमें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अपने परिवार के साथ रहा करती थी. चकिया स्थिति इस घर को पीडीए ने एक मार्च को गिराया था. यह घर जफर अहमद के नाम पर था, जिसे अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के तौर पर पेश किया गया था. दूसरी कार्रवाई 2 मार्च को की गई थी, जिसमें अतीक अहमद के बेहद करीबी माने जाने वाले और जानसन गंज में गन की दुकान खोलने वाले सफदर का मकान शामिल था. 60 फीट रोड स्थित इस आलीशान मकान को पोकलैंड मशीन और बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया था. तीसरी कार्रवाई 3 मार्च को की गई थी जिसमें अतीक अहमद के करीबी ग्राम प्रधान मासकुद्दीन के कानपुर रोड पर मनौरी स्थित मकान शामिल था. मासकुद्दीन अतीक अहमद का फाइनेंसर बताया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read