Bharat Express

Atiq Ahmad: “माफियागिरी ही नहीं धर्मांतरण भी करवाता था अतीक”, महंत राजू दास ने लगाया बड़ा आरोप

Umesh Pal Murder Case: माफिया ब्रदर्स को 15 अप्रैल की रात करीब 10 बजे प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तभी दोनों को बदमाशों ने गोली मार दी थी.

mahant Raju das

महंत राजू दास (फोटो ट्विटर)

Atiq Ahmad: माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद उस पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है. हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास ने उस पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि “अतीक सिर्फ माफिया ही नहीं था, बल्कि वह धर्मांतरण का खेल भी खेलता था. उसने कई हिन्दूओं का धर्मांतरण करवाकर उन्हें मुस्लिम भी बनाया था.”

महंत राजूदास ने कहा कि, “अतीक के द्वारा धर्मांतरण का खेल ठीक उसी प्रकार से था, जैसे वह आईएसआई से मिलकर असलहे की तस्करी के साथ नोटों का व्यापार करता था और मौत की सौदागरी के साथ लूट, हत्या का खेल खेलता था.” उन्होंने आगे कहा कि, आप देखिये प्रशासन के लोगों ने जांच में पाया है कि बारह लोगों का उसने धर्मांतरण किया था.” उन्होंने दावा किया कि, “जो आज गुड्डू मुस्लिम हैं कभी वो चौधरी हुआ करता था. वहीं एनकाउंटर में मारा गया उस्मान, भी पहले हिंदू था और उसका नाम विजय था.”

महंत राजू दास ने कहा कि अतीक को जिसका मन होता था, उसी का वह धर्मांतरण करा देता था. वह इतना कट्टर व्यक्ति था कि एक तरफ तो लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देता था तो दूसरी ओर धर्मांतरण का धंधा भी चलाता था.” इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर वह जिंदा होता तो न जाने कितने ही राज खुलते और देश के तमाम सफेदपोश धारी भी बेनकाब होते. शायद इसीलिए उसकी हत्या करवा दी गई. क्योंकि उसकी आंच उस तक पहुंच सकती थी.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर घोषित हुआ एक लाख का इनाम, कर्नाटक में मिली थी आखिरी लोकेशन

ये है पूरा मामला

बता दें कि माफिया ब्रदर्स को 15 अप्रैल की रात करीब 10 बजे प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तभी दोनों को बदमाशों ने गोली मार दी थी. अशरफ को बरेली जेल से तो अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था.

मालूम हो कि 24 फरवरी को हुए बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने अतीक के बेटे असद सहित कई गुर्गों को मुठभेड़ में ढेर किया तो वहीं कईयों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब के साथ ही अतीक की बहन आयशा नूरी और गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार चल रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read