अतीक अहमद-मृतक उमेश पाल (फोटो सोशल मीडिया)
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की अब तक की जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश में अतीक अहमद का हाथ है और उसके ही इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इसमें बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ सहित अन्य लोगों ने भूमिका निभाई थी. इसके बाद ही बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह को रास्ते से हटाया गया, ताकि अतीक बच सके. फिलहाल तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए एसटीएफ की स्पेशल टीम साबरमती जेल के लिए रवाना हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि टीम के पहुंचने के बाद उमेश पाल हत्याकांड मामले में अब कई और खुलासे हो सकते हैं. भले ही इस हत्याकांड के बाद अतीक के गुर्गे और उसका बेटा फरार चल रहा हो और पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए हों. लेकिन अब इन सबके बारे में साबरमती जेल में बंद अतीक से पूछताछ की जाएगी. सूत्रों की मानें तो एसटीएफ अतीक से अन्य जानकारियों की पूछताछ के लिए उसे यूपी भी ला सकती है. फिलहाल इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
पढ़ें इसे भी- Muzaffarnagar: राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ़्तार, जस्ट डॉयल से लिया था नम्बर
सवालों की लिस्ट हुई तैयार
सूत्रों के मुताबिक, अतीक से पूछताछ करने के लिए एसटीएफ के साथ प्रयागराज पुलिस भी गई है. बताया जा रहा है कि यह दोनों टीमें एक साथ अतीक अहमद से पूछताछ करेंगी. सूत्रों की मानें तो अतीक से पूछताछ के लिए दोनों टीमों ने सवालों के लिए अलग-अलग सूची तैयार की है. बताया जा रहा है कि अतीक से पूछताछ रविवार शाम को या फिर सोमवार सुबह हो सकती है.
वारदात के बाद खुश था अतीक
इस पूरे मामले में जानकारी सामने आ रही है कि वारदात के बाद अतीक को पूरी जानकारी दी गई थी. इसके बाद वह खुश था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमेश की हत्या करने के लिए बैकअप में भी शातिर गुर्गों को रखा गया था. ताकि किसी भी तरह से प्लानिंग फेल न हो. हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान हत्याकांड को लेकर जमकर बवाल मचने के बाद अतीक को अब अपने बेटों को लेकर चिंता सता रही है. विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी. इसी के बाद से अतीक को अपने परिवार की चिंता सता रही है.
यूपी लाने का भी किया जाएगा फैसला
जानकारी सामने आ रही है कि पूछताछ के बाद अतीक को यूपी लाने पर फैसला किया जाएगा. इसके लिए कानून प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. हालांकि इससे बचने के लिए ही अतीक पहले ही अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुका है और गुहार लगाई है कि उसे यूपी न भेजा जाए. उसने याचिका में अपनी जान को खतरा बताया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.