सीसीटीवी फुटेज में आरोपी
Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल गाड़ियों को बरामद कर लिया है, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि पुलिस अभी तक बरामद की गई गाड़ियों के मालिक तक नहीं पहुंच सकी है. इसी के साथ पुलिस एक अन्य बाइक का तलाश कर रही है. खबर ये सामने आ रही है कि बरामद बाइक चोरी की बताई जा रही है.
मालूम हो कि 24 फरवरी को हुए इस हत्याकांड में भाग रहे शूटरों की गाड़ियां भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. इसी के बाद से पुलिस अपराधियों की ओर बढ़ रही है. घटना के अगले ही दिन पुलिस ने चकिया स्थित अतीक अहमद के घर के पास से लावारिस हालत में क्रेटा कार और एक बाइक बरामद की थी. जांच में पता चला कि इसी कार से शूटर पहुंचे थे. बाइक भी वही है जिस पर शूटर अरमान के साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम बैठा था. हेलमेट पहने अरमान ही बाइक चला रहा था. पुलिस को बाइक पर नंबर नहीं मिला है. चेचिस नंबर की मदद से जानकारी एकत्र की गई है. बताया जा रहा है कि बाइक चोरी की निकली है. अभी तक उसका मालिक पुलिस के सामने नहीं आया है.
पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में फिर गरजा बुलडोजर, अतीक अहमद के फाइनेंसर मसकुद्दीन का घर जमींदोज
रुखसार को तलाश रही पुलिस
वहीं दूसरी ओर कार मालिक नफीस बिरयानी को पुलिस ने पकड़ा तो उसने कहा कि कार रुखसार को बेची थी और रुखसार अपने घर से गायब है. पुलिस ने नफीस को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. उस पर अतीक एंड कंपनी को आर्थिक मदद करने का आरोप है. इसी कारण उसके बैंक खातों की पड़ताल भी की जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि उसके रेस्टोरेंट में किसने निवेश किया था. कमाई का पैसा कहां जाता है. इसके अलावा एक अन्य बाइक की बात भी पता चली है जिसे अन्य शूटर चला रहे थे.
संदिग्ध मामा-भांजे से अभी दूर है पुलिस
मीडिया सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जब यह मालूम हुआ कि तीन शूटर चकिया और कसारी मसारी में रहने वाले नूर से मदद मांगने पहुंचे थे, तब नूर ने अपने मामा मुन्ना के यहां पर तीन संदिग्ध शूटरों को पनाह दिलाई थी. तीनों रात भर वहीं रहे और अगले दिन सुबह बाइक से निकल गए. जब पुलिस को यह जानकारी मिली तो वहां पर छापामारी की गई लेकिन कोई हाथ नहीं आया. अभी तक पुलिस संदिग्ध नूर और उसके मामा को पकड़ नहीं सकी है.
-भारत एक्सप्रेस