गली के अंदर उमेश को गोली मारता शूटर (लाल घेरे में) वीडियो ग्रैब
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गोली लगने के बाद भी घायल उमेश पाल दौड़कर गली में घुसे थे और खुद को बचाने के पूरी कोशिश की थी. वह अपने घर में घुस जाना चाहते थे. गली में मौजूद घर का गेट भी खुला हुआ है, लेकिन बेखौफ शूटर ने गली के अंदर दौड़ाकर उन पर कई फायर झोंके और भाग गया. इसी बीच उमेश के गनर घायल राघवेंद्र भी उमेश के पीछे घुसते हैं, लेकिन गुड्डू मुस्लिम गनर राघवेंद्र पर बम फेंक देता है. इसी बीच गोलियों की आवाज सुनकर उमेश पाल के पुराने घर से एक लड़की बाहर निकलकर उन्हें बचाने के लिए पहुंचती है, लेकिन गोलियों व बम की आवाज सुनकर डर कर वह गली में कहीं चली जाती है.
बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड का ये आखिरी सीसीटीवी है, जो अब सामने आया है. 32 सेकेंड का यह वीडियो उमेश पाल की बहादुरी की दाद दे रहा है, क्योंकि उनको पहले से ही गोली लगी हुई थी और वह बुरी तरह से जख्मी थे, लेकिन फिर भी दौड़कर खुद की जान बचाने की कोशिश की थी.
सीसीटीवी फुटेज में जो जख्मी उमेश को गोली मार रहा है वो और कोई नहीं माफिया अतीक अहमद का बेटे असद है. बताया जा रहा है कि शूटर असद उमेश के सिर पर गोली मारना चाहता था, लेकिन वह कामयाब नहीं होता है तो वह उमेश के शरीर के अन्य हिस्से में कई फायर दागता है.
Prayagraj Exclusive Video: Umesh Pal शूटआउट केस का एक और CCTV फुटेज आया सामने, 32 सेकेंड का ये वीडियो उमेश पाल के घर की गली का है.@Uppolice #UmeshPalCase #cctvfootage #umeshpalhatyakand #bharatexpress pic.twitter.com/eX0Sw5mzne
— Bharat Express (@BhaaratExpress) March 16, 2023
इससे साफ जाहिर होता है कि अतीक के बेटे ने तब तक उमेश पर गोलियां दागी जब तक उनकी हत्या नहीं हो गई. इससे एक बात और सामने आ रही है कि शूटर पूरी तरह से ट्रेंड थे और वे ठान कर आए थे कि किसी भी कीमत पर उमेश को नहीं बचने देना है. इस सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि उमेश पाल और गनर राघवेंद्र दोनों ने ही गोली लगने के बाद भी बदमाशों से डटकर मुकाबला किया और अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की थी.
बता दें कि यह हत्याकांड 24 फरवरी को दिन दहाड़े हुआ था. इसमें उमेश पाल के साथ ही उनके दोनों गनर की भी मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल थे और वह विधायक की हत्या के मामले में पैरवी कर रहे थे. पुलिस छानबीन में सामने आया है कि अतीक ने खुद को बचाने के लिए ही उमेश पाल की हत्या की है. हालांकि इस मामले में अतीक सहित उसकी पत्नी, बेटे व भाई सहित उसके गुर्गों पर भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
-भारत एक्सप्रेस