छोटा राजन
Chhota Rajan: सीबीआई ने जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के सहयोगी संतोष महादेव सावंत को सिंगापुर से मुंबई हवाई अड्डा पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया. वह 18 साल से फरार था. सिंगापुर में सावंत होटल कारोबार की आड़ में छोटा राजन गैंग के लिए काम करता था और करीब 22 सालों से इस गैंग के साथ जुड़ा हुआ था. भारतीय एजेंसियां लगातार उसे भारत लाने की कोशिश कर रहीं थी, लेकिन सालों बाद ये कामयाबी हाथ लगी है.
अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल ने संतोष सावंत के सिंगापुर से रवाना होने के बारे में एजेंसी को जानकारी दी थी. सावंत के खिलाफ 2012 में रेड नोटिस जारी किया गया था. संतोष सावंत पर धमकी देना, वसूली करना जैसे आरोप हैं. इसका अलावा उस पर मकोका के तहत भी मामला दर्ज है.
ऐसे बना छोटा राजन का करीबी
जब छोटा राजन पर हमला हुआ था, उसके बाद रवि पुजारी, हेमंत पुजारी, बंटी पांडे जैसे करीबी साथियों ने उसका साथ छोड़ दिया था लेकिन संतोष छोटा राजन के साथ ही रहा. इस तरह वह धीरे-धीरे छोटा राजन का करीबी बन गया. सिंगापुर में रहकर सावंत छोटा राजन गैंग के लिए पैसा जुटाने और उसके सारे पैसों का हिसाब रखने का काम करता था.
एयरपोर्ट पर सीबीआई के हवाले किया गया.
एक सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सुनवाई अदालत के समक्ष सरेंडर करने के लिए सावंत की ओर से सक्षम अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया गया था. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को सिंगापुर से मुंबई हवाई अड्डा पर उतरते समय आव्रजन ब्यूरो, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने पकड़ लिया. बाद में आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने सावंत को सीबीआई के हवाले कर दिया. छोटा राजन के गुर्गे के खिलाफ सीबीआई ने भी मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: ‘कनपटी पर बंदूक रखते ही अतीक ने कर दिया था पेशाब’- जब राजू पाल हत्याकांड में 15 साल पहले गिरफ्तार हुआ था माफिया
जानकारी के मुताबिक, छोटा राजन के करीबी गुर्गे को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो मई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छोटा राजन के करीबी सावंत के खिलाफ मुंबई पुलिस ने 13 दिसंबर, 2005 को एक बिल्डर से जबरन पैसे वसूलने के आरोप में एक मामला दर्ज किया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.