देश

UP Board Exam 2024: अब बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ एडमिट कार्ड से ही नहीं मिलेगा प्रवेश, विद्यार्थियों को सुरक्षा का ये घेरा भी करना होगा पार

UP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर नई जानकारी सामने आई है.  खबर सामने आ रही है कि साल 2023 से अधिक 2024 में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एक-एक बच्चे पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. इसी के साथ ही परिषद ने बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा. बोर्ड कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है. तो वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए केवल एडमिट कार्ड ही पर्याप्त नहीं होगा. नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला लिया है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जल्द ही कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर टाइम टेबल भी जारी किया जा सकता है. इस बार परीक्षा केंद्रों पर गत वर्ष की अपेक्षा अधिक सुराक्षा व्यवस्था रहेगी. इसको लेकर भी तैयारी तेज हो गई है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ एडमिट कार्ड से प्रवेश नहीं मिलेगी, बल्कि इस बार परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को सुरक्षा का एक और घेरा पार करना होगा. खबरों के मुताबिक, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने बड़ा निर्णय लिया है औऱ इस बार परीक्षा केंद्रों पर फेस रीडिंग करने की योजना बना रहा है. यानी इस बार परीक्षा केंद्रों के अंदर वही परीक्षार्थी प्रवेश कर पाएंगे, जिसका पंजीकरण हुआ होगा.

ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, 30 मीटर तक हो चुकी है ड्रिलिंग, अगले 40 घंटे अहम

जाने फेस रीडिंग कैसे करेगा काम

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, फेस रीडिंग के जरिए एक-एक परीक्षार्थी के चेहरे को स्कैन किया जाएगा और इसके बाद डेटाबेस में मौजूद सम्बंधित परीक्षार्थी की फोटो को मैच कराया जाएगा. अगर दोनों एक हुए तो परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी अन्यथा उसे वापस लौटा दिया जाएगा. इसी के साथ ही नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तो लगाए ही जाएंगे साथ ही पिछले साल की तरह इस बार भी बार कोड वाली कापियों का वितरण किया जाएगा.

गत वर्ष 4 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ थी परीक्षा

बता दें कि बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों के दौरान कड़े सुरक्षा व्यवस्था के कारण 2023 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी. तो वहीं अब किसी तरह की नकल या हेरफेर की गुंजाइश न मिल पाने के कारण नकल माफियाओं के कदम ठिठके हैं. यही वजह है कि इस बार पिछली की अपेक्षा कम आवेदन बोर्ड परीक्षा के लिए किए गए हैं. इस बार 2024 की परीक्षा में शामिल होने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल करीब 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरू, खरीदारी के लिए कतार में लगे ग्राहक

आईफोन 16 सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट…

30 mins ago

ठेके पर शराब खरीदते वक्त ठगे गए DM साहब! लिया ये कड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

District Magistrate Bought Liquor: डीएम साहब बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्टाफ के खुद…

1 hour ago

मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप

बजरंग बागड़ा ने मंदिरों की संपत्ति के दुरुपयोग का भी मुद्दा उठाया. कहा कि इसके…

1 hour ago

UP में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

Sultanpur Loot Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय…

2 hours ago

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

3 hours ago