UP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर नई जानकारी सामने आई है. खबर सामने आ रही है कि साल 2023 से अधिक 2024 में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एक-एक बच्चे पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. इसी के साथ ही परिषद ने बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा. बोर्ड कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है. तो वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए केवल एडमिट कार्ड ही पर्याप्त नहीं होगा. नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला लिया है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जल्द ही कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर टाइम टेबल भी जारी किया जा सकता है. इस बार परीक्षा केंद्रों पर गत वर्ष की अपेक्षा अधिक सुराक्षा व्यवस्था रहेगी. इसको लेकर भी तैयारी तेज हो गई है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ एडमिट कार्ड से प्रवेश नहीं मिलेगी, बल्कि इस बार परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को सुरक्षा का एक और घेरा पार करना होगा. खबरों के मुताबिक, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने बड़ा निर्णय लिया है औऱ इस बार परीक्षा केंद्रों पर फेस रीडिंग करने की योजना बना रहा है. यानी इस बार परीक्षा केंद्रों के अंदर वही परीक्षार्थी प्रवेश कर पाएंगे, जिसका पंजीकरण हुआ होगा.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, फेस रीडिंग के जरिए एक-एक परीक्षार्थी के चेहरे को स्कैन किया जाएगा और इसके बाद डेटाबेस में मौजूद सम्बंधित परीक्षार्थी की फोटो को मैच कराया जाएगा. अगर दोनों एक हुए तो परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी अन्यथा उसे वापस लौटा दिया जाएगा. इसी के साथ ही नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तो लगाए ही जाएंगे साथ ही पिछले साल की तरह इस बार भी बार कोड वाली कापियों का वितरण किया जाएगा.
बता दें कि बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों के दौरान कड़े सुरक्षा व्यवस्था के कारण 2023 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी. तो वहीं अब किसी तरह की नकल या हेरफेर की गुंजाइश न मिल पाने के कारण नकल माफियाओं के कदम ठिठके हैं. यही वजह है कि इस बार पिछली की अपेक्षा कम आवेदन बोर्ड परीक्षा के लिए किए गए हैं. इस बार 2024 की परीक्षा में शामिल होने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल करीब 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
-भारत एक्सप्रेस
आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…
Chhath Kharna Puja 2024 Mistakes: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत 5…
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व…
बिहार के लोगों के लिए खास महत्व रखने वाले यह पर्व चार दिनों तक मनाया…
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उस 'स्वर्ण युग' की वापसी का वादा किया है जब अमेरिका…
सरोजनी नगर लखनऊ से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश यादव से कहा,…