Bharat Express

UP By Election: स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान जारी, सपा ने लगाये धांधली के आरोप

शुक्ला ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. हालांकि सपा ने दोनों ही स्थानों पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया है.

UP By-Elections

धांधली की शिकायतों के बीच उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. पूर्वाह्न 11 बजे तक स्वार में 18.4 प्रतिशत और छानबे में 19.16 फीसदी वोट पड़े हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वार और छानबे विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे मौजूद रहेंगे, वे सभी वोट डाल सकेंगे.

निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित

आयोग के मुताबिक, पूर्वाह्न 11 बजे तक स्वार में 18.4 प्रतिशत और छानबे में 19.16 फीसदी वोट पड़े हैं. शुक्ला ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. हालांकि सपा ने दोनों ही स्थानों पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया है. पार्टी ने एक ट्वीट में दावा किया, “मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वास्ते जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं. कृपया मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग. सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.”

मतदाताओं को वापस लौटाया जा रहा

पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट की बूथ संख्या 289, 291 पर धीमी वोटिंग हो रही है. भाजपा के गुंडे पंकज सिंह व बबलू सिंह अपना दल के प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. मतदाताओं को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है.” सपा ने एक अन्य ट्वीट में स्वार विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, “रामपुर की स्वार विधानसभा के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर, समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है. मतदाताओं को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है.

संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.” स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read