Bharat Express

UP News: “सपा दलित विरोधी है, इसने गेस्ट हाउस कांड किया था”, सीएम का अखिलेश पर जुबानी वार, अंबेडकरनगर को दी बड़ी सौगात

Ambedkar Nagar: मुख्यमंत्री ने कहा, “अच्छी सरकार सुरक्षा समृद्धि और लोककल्याण का कार्य करती है. आपने पिछले दस वर्ष में बदलते भारत को देखा है.

फोटो-सोशल मीडिया

CM Yogi Adityanath In Ambedkar Nagar: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर को बड़ी सौगात दी है. गुरुवार यानी आज उन्होंने यहा पर 21 अरब 22 करोड़ लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर यूपी सीएम ने 5,925 करोड़ निवेश की 2 निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत की. इससे बड़ी संख्या में युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार उपलब्ध होगा. किसी को नौकरी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस मौके पर सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया और गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा,”जब संवेदनशील सरकार होती तो आपको बिना भेदभाव लाभ देती है,आज जो विकास कार्य हो रहे है वो पहले नही हो पाया,आपने जब डबल इंजन की सरकार बनाई तो असर साफ दिख रहा है.” सीएम आगे बोले.”अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण क्या सपा बसपा करवा पाती? सपा ने तो आपके जनपद का नाम भी हटा देना चाहते थे.” सीएम बोले, समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है, यही सपा है जिसने गेस्ट हाउस कांड किया था. भाजपा ने आज भगवान के भक्तों को आवास दिया है और भगवान का दर्शन भी करवा दिया है.

ये भी पढ़ें-“ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू नए चुनाव आयुक्त…”- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा दावा

आप देख रहे हैं बदलता भारत

मुख्यमंत्री ने कहा, “अच्छी सरकार सुरक्षा समृद्धि और लोककल्याण का कार्य करती है. आपने पिछले दस वर्ष में बदलते भारत को देखा है. पहले देश मे पहचान का संकट था, दुनिया मे सम्मान नही था,आतंकवाद,नक्सलवाद की चपेट में था.” सीएम ने आगे कहा, “आज दस वर्षों में सुरक्षा सम्मान और आजीविका की सुरक्षा हो रही है और अयोध्या में आस्था का सम्मान हो रहा है.”

बिना भेदभाव के दिया हर वर्ग को लाभ

सीएम योगी ने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी सरकार में योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंच रहा है. सपा सरकार के कार्यकाल में नियुक्ति की क्या स्थिति थी. पूरा परिवार वसूली में लग जाता था. इस मौके पर सीएम ने मासूम बच्चों का अन्नप्राशन कराया और बच्चों को दुलार करते दिखाई दिए. सभा स्थल पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था थी. आयुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने लोगों के बैठने और वाहनों की पार्किंग आदि की तैयारी का निरीक्षण पहले ही कर लिया था. बता दें, मुख्यमंत्री योगी ने जिले को 4,977 विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read