यूपी सीएम के पैर छूते रजनीकांत व अखिलेश से गले मिलते हुए
UP News: अपनी फिल्म ‘जेलर’ की अपार सफलता के बाद उत्तर प्रदेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और फिर सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिले. उन्होंने अखिलेश यादव से उनके घर पर मुलाकात की. अखिलेश यादव ने रजनीकांत को गले से लगा लिया. इसके बाद अभिनेता अपनी पत्नी के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
#WATCH लखनऊ: अभिनेता रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/wguLd0msgQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
बता दें कि रजनीकांत शुक्रवार की शाम को ही लखनऊ पहुंच गए थे. उन्होंने शनिवार की शाम में सीएम योगी से मुलाकात की. उन्होंने योगी के पैर छुए. इसके बाद आज अचानक रजनीकांत अखिलेश यादव के घर पहुंचे और एक-दूसरे का हाल-चाल जाना.
अखिलेश से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने कहा कि वो और अखिलेश पिछले 9 साल से दोस्त हैं. एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं. रजनीकांत ने कहा, “मैं 9 साल पहले मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था और तब से हम दोस्त हैं.”
ये भी पढ़ें– रूस का Moon Mission फेल! चांद की सतह से टकराया ‘लूना 25’
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023
फोन पर होती रहती है बात
रजनीकांत ने कहा, “हम फोन पर बात करते हैं. 5 साल पहले मैं यहां शूटिंग के लिए आया था लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सका था. इस बार मेरी उनसे मुलाकात हुई. वहीं जब पत्रकारों ने उनसे मायावती के बारे में पूछा तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.
#WATCH मेरी अखिलेश यादव से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी उसी दिन से हम दोस्त हैं, हमारी फोन पर भी बात होती है। 5 साल पहले जब मैं यहां एक शूट के लिए आया था लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब वह यहां हैं तो मेरी उनसे मुलाकात हुई: समाजवाजी पार्टी… pic.twitter.com/D8Ue3trn8l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
वहीं सुपरस्टार से अपनी मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स’ किया है. अखिलेश ने कैप्शन लिखा है, ‘जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं. मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है. हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.