Bharat Express

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी पुलिस का अजब-गजब कारनामा, मुर्दे पर ही लिख दिया मुकदमा

अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने कहा कि, यह मानवीय भूल है. मामले की जांच कर मृतक का नाम मुकदमे से हटा दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

सांकेतिक फोटो

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है. यहां पर पुलिस ने एक मुर्दे पर ही तमंचा लहराकर प्लाट पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कर दिया है. इससे पहले खीरी थाने की पुलिस ने चार साल के मासूम को दंगाई बताकर मुकदमा दर्ज कर दिया था. अब 4 साल पहले मर चुके शख्स पर तमंचा लहराते हुए प्लाट पर कब्जा करने का मुकदमा लिख डाला है. पुलिस का ये कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामला लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर श्यामल पुरवा में दो पक्षों के बीच में एक धार्मिक स्थल पर दीवार को लेकर विवाद हो गया था. इसमें अनीश गौरी ने शकील और नफीस के खिलाफ एक तहरीर दी थी और लिखा था कि शकील और नफीस ने तमंचा लहराते हुए अनीश गौरी और दोस्तों की लात-घूंसे से पिटाई की है, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं खीरी थाने के एसएचओ ने बिना जांच किए ही, आनन-फानन में इस मामले में नफीस और शकील पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. जानकारी सामने आ रही है कि नफीस की मौत चार साल पहले ही हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: शादी का झांसा देकर सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज, आरोपी हुआ फरार

पत्नी के उड़े होश

नफीस पर मुकदमा दर्ज होने की बात जब उसके घर पहुंची और मृतक की पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. इस सम्बंध में नफीस की पत्नी कमरू निशा ने बताया कि उसे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसके चार साल पहले मर चुके पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी के साथ वह न्याय की मांग करने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गई और मृतक नफीस का मृतक प्रमाण पत्र पेश किया और न्याय करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया इसे मानवीय भूल

इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह का कहना है खीरी थाने का मामला सामने आया है. कुछ वर्ष पहले नफीस की मौत हो चुकी है, मामले की जांच कर मृतक का नाम मुकदमे से हटा दिया जाएगा. यह मानवीय भूल हुई है. फिलहाल मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read