Bharat Express

UP News: दहशत फैलाने के लिए अशरफ के गुर्गों ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

Bareilly: पूरा मामला थाना फरीदपुर कोतवाली के फरीदपुर का बताया जा रहा है. बरेली पुलिस ने इस प्रकरण में कार्यवाही करने की बात कही है.

वीडियो ग्रैब

Bareilly: इलाके में दहशत फैलाने के लिए अशरफ के गुर्गों द्वारा की जा रही फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुर्गे अंधाधुंध फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं दबंगों के पास कई असलहे नजर आ रहे हैं. यह पूरा मामला थाना फरीदपुर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है. वहीं इस वायरल वीडियो पर बरेली पुलिस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है.पुलिस ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ दबंग चौराहे पर खड़े होकर हवाई फायरिंग कर रहे हैं. एक के बाद एक कई फायरिंग दबंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं दबंगों के पास से 6 हथियारों का जखीरा भी नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले लोग माफिया अतीक के भाई अशरफ के गुर्गे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है. वहीं बता दें कि प्रयागराज का माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ 15 अप्रैल को बदमाशों की गोली का शिकार हो गए था. पुलिस कस्टडी में दोनों को रात करीब 10 बजे के आस-पास मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान पत्रकार बनकर आए बदमाशों ने दोनों पर गोलियां बरसा कर ढेर कर दिया था. इस मामले में तीनों बदमाश पकड़े गए थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Varanasi: गंगा की लहरों पर सैर कराएगी भारत की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी, जानें, क्या है पूरी योजना ?

माफिया अतीक और उसके भाई समेत पूरे कुनबे पर उमेश पाल की हत्या का मामला दर्ज है. बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में 24 फरवरी को दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस घटना में दो गनर भी मारे गए थे. इसी के बाद उमेश पाल की पत्नी ने अतीक और उसके पूरे परिवार व कई गुर्गों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में जहां एक ओर यूपी पुलिस अतीक के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है तो वहीं अतीक की बीवी शाइस्ता और उसकी देवरानी, गुड्डू मुस्लिम फरार है और पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read