Bharat Express

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 21 घायल, मची चीख-पुकार

सरदार भगत सिंह कॉन्वेंट स्कूल डुमरी मरयादपुर की एक निजी बस 14 महिला टीचर्स और 7 पुरुष टीचर्स के साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुई थी.

फोटो-सोशल मीडिया

Purvanchal Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई है. घटना के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई. 21 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हाथी का पुरवा गांव के पास सोमवार की देर रात हुई है. खबर सामने आ रही है कि बस में महिला-पुरुष टीचर्स और कर्मचारी सवार थे, सभी घायलों को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है तो वहीं जानकारी सामने आ रही है कि, दो घायलों के पैर में गम्भीर चोटें आई हैं.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की दोपहर को मऊ जिले के सरदार भगत सिंह कॉन्वेंट स्कूल डुमरी मरयादपुर की एक निजी बस 14 महिला टीचर्स और 7 पुरुष टीचर्स के साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ रवाना हुई थी. पूछताछ में जानकारी मिली है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी लखनऊ टूर के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8.30 बजे बस लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हाथी का पुरवा गांव के पास अनियंत्रित हो गई औऱ तेजी से पलट गई, बस पलटने की तेज आवाज सुनकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो देखा कि बस में लोग फंसे थे. इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- UP News: ‘…वर्ना मुल्क बर्बाद हो जाएगा’, सांप्रदायिकता को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने दिया बड़ा बयान, विभाजन के दिनों की दिलाई याद

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. खबर सामने आ रही है कि हादसे में दो लोगों को पैर में गम्भीर चोट लगी है. इन दो लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. इस पूरी घटना को लेकर इंस्पेक्टर अंकित त्रिपाठी ने बताया कि बस में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही अन्य कर्मचारी मौजूद थे, फिलहाल दो को छोड़कर अन्य को मामूली चोटें आई हैं. सभी का इलाज जारी है. चालक को भी चोट लगी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read