Bharat Express

UP News: एक घर में एक के बाद एक निकले 100 से अधिक सांप, मचा हड़कम्प, दहशत में पूरा गांव

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सरेनी ब्लॉक के रामगांव मजरे काल्हीगांव की घटना. पीड़ित का आरोप है कि वन विभाग से कोई मदद नहीं मिली है. वह कई दिनों से घर के बाहर ही परिवार के साथ रह रहे हैं.

UP News

प्रतीकात्मक फोटो

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां एक घर में एक-एक कर 100 से अधिक सांप निकले. इस घटना के बाद से पूरा गांव दहशत में है तो वहीं लोग अपने-अपने घरों के सामान हटाकर भी चेक कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, जब घर में एक या दो सांप निकले तो घर वालों ने मारना शुरू किया. इसके बाद एक के बाद एक सांप निकलते ही चले गए. इस घटना के बाद गांव वालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. हालांकि उनको तुरंत मदद नहीं मिल सकी है.

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सरेनी ब्लॉक के रामगांव मजरे काल्हीगांव के रहने वाले कादिर अली के घर में सैकड़ों सांप निकलने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दिन-रात घर के बाहर चारपाई पर बैठकर बिता रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक 100 से ज्यादा सांप मारे जा चुके है.

गांव वालों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी काफी समय तक वन विभाग की टीम भी नहीं पहुंची, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. पिछले 2 दिन से लगातार उनके घर में सांपों के निकलेन का सिलसिला जारी है. सांपों के झुंड से परिवार के लोग इतना परेशान हो गए हैं कि घर छोड़ने को मजबूर हैं और घर के बाहर ही रह रहे हैं. उनकी हिम्मत अब घर में घुसने की नहीं हो रही है. इस घटना के बाद केवल पीड़ित परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव दहशत में है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: कैसे बनेगी बात ? विपक्षी एकजुटता पर कांग्रेस और TMC आमने-सामने, कर्नाटक में ममता बनर्जी के समर्थन के दावे को अधीर रंजन ने किया खारिज 

अब ये जताई जा रही है आशंका

जानकारी सामने आई है कि कादिर अली के घर में शुक्रवार की शाम को अचानक पहले दो सांप निकले. इसके बाद एक-एक कर सैकड़ों सांप निकल आए और घर में घूमना चालू कर दिया. बताया जा रहा है कि ये सांप पानी में रहने वाले रहे हैं. ये तालाबों, नदियों और नालों में मिलते हैं. घर में कैसे आए इसकी जानकारी गांव वाले भी नहीं दे पा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि हो सकता है कि कादिर अली के घर के पानी कि निकासी किसी तालाब के रास्ते में होगी. इसीलिए शायद कोई सांप घर में घुस गया और घर में ही कहीं बिल में होगा. फिर उसने अंडे दिए होंगे. इसी की वजह से इतने अधिक सांप यहां निकले हैं. फिलहाल दो दिन बीतने के बाद भी गांव में दहशत का माहौल है और दो दिन से कादिर अली पूरे परिवार के साथ घर के बाहर ही रह रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read