वीडियो ग्रैब
मुजम्मिल दानिश
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मस्जिद के अंदर ही नमाज के दौरान भाजपा और सपा के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूसे चले हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है. बड़ी बात ये है कि ये मस्जिद थाने के पास ही स्थित है और मस्जिद के अंदर इस तरह का संघर्ष कई सवाल खड़े करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक-दूसरे को मार-पीट रहे लोग साफ दिखाई दे रहे हैं. जानकारी सामने आ रही है कि वायरल वीडियो थाना रजपुरा क्षेत्र के निजी कस्बे का है, जहां थाने के बराबर मस्जिद स्थित है. बताया जा रहा है कि मस्जिद में सपा और बीजेपी के समर्थकों के बीच मस्जिद के अंदर ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर ये विवाद इतना बढ़ा कि, मामला लात-घूंसे तक पहुंच गया. जानकारी सामने आ रही है कि मस्जिद की 21 दुकानों के किराए को लेकर ही आपस में संघर्ष हुआ है.
हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसी के साथ संघर्ष की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुरिस ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना के वक्त 5 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया है कि मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं इस घटना के बाद ही मस्जिद के अंदर संघर्ष करने वालों के बीच शाम को हाईवे पर एक बार फिर से जमकर लाठी डण्डे चले हैं, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग एक-दूसरे को मारते-पीटते दिखाई दे रहे हैं. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में सामने आए वीडियो के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दोषियों की तलाश कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.