उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की बात करते हैं. महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बात करते हैं, लेकिन उनके ही पुलिस विभाग में महिला कर्मियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. महिला पुलिस कर्मियों के शोषण के ऐसे तमाम मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें अधिकारियों द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है. अब इसी तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक महिला सिपाही ने अधिकारियों पर मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. वीडियो सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है.
एलआईयू में तैनात महिला कॉस्टेबल ने वीडियो जारी कर अपने उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला सिपाही वीडियो में रोते हुए बोल रही है कि लगातार उसे अधिकारी परेशान कर रहे हैं. उसका मानसिक और शारीरिक तौर उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसको लेकर कई बार पुलिस कमिश्नर से मिलने गई, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. अगर इसी तरह से चलता रहा तो आत्महत्या कर लूंगी.
महिला सिपाही वीडियो में रोते हुए आलाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने धमकी दी है कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लेगी. महिला एलआईयू में तैनात है. महिला सिपाही की तरफ से लगाए गए इन आरोपों के बाद अब पुलिस विभाग के अधिकारियों पर भी गंभीर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. जब विभाग में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो फिर आम महिलाओ की सुरक्षा कैसे होगी ? हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि भारत एक्सप्रेस नहीं करता है.
-भारत एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…