UP Politics: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को चुनाव परिणाम भेज दिया है और इसी के बाद प्रदेश के सभी 760 नगरीय निकायों का परिणाम नगर विकास विभाग को मिल चुका है. वहीं जानकारी के मुताबिक, एक-दो दिन में निकायों के गठन की अधिसूचना जारी हो सकती है और 29 मई तक नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्ष और पार्षद शपथ भी ले सकते हैं. इसके बाद 1 जून को लखनऊ में बदलता नगरीय परिवेश विषय पर कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के सभी मेयर और अध्यक्षों के शामिल होने की खबर हैं.
13 मई को आए चुनाव नतीजों के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ पहली बैठक की तैयारी है. मीडिया सूत्रों की मानें तो पहली बैठक के साथ ही निकायों का कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा. 29 मई को यूपी में नगरी निकाय के शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में 760 नगरीय निकाय हैं, यूपी राज्य निर्वाचन आयोग सोमवार को नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप चुका है. परिणाम आयोग से मिलते ही नगर विकास विभाग एक हफ्ते में सभी नगरीय निकायों को शपथ ग्रहण कराने के कार्यक्रम जारी कर देगा.
फिलहाल अब निकायों की सरकार के लिए 29 मई को शपथ लेने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी सामने आ रही है कि शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश के सभी मेयर और चेयरमैन की पाठशाला भी लगाई जाएगी. मेयर और चेयरमैन की पाठशाला राजधानी लखनऊ में लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें बताया जाएगा कि उनके अधिकार और कर्तव्य क्या है, निकायों में सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा सकता है.
जानकारी सामने आ रही है कि, शपथ ग्रहण के बाद जून में ही निकायों की पहली बैठक कराने की तैयारी की जा रही है, उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग कोशिश कर रहा है कि यह बैठकें जून में ही बुला ली जाए, ताकि जिस दिन बोर्ड या सदन की बैठक होगी उसी दिन से 5 वर्ष का कार्यकाल भी माना जाएगा. मतलब सीधे तौर पर मई महीने में शपथ ग्रहण तो वही जून के महीने में कार्यकारिणी और बोर्ड की बैठकर बुलाने की योजना है, ताकि सभी निकायों का कार्यकाल एक साथ शुरू हो और एक साथ खत्म हो.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेयर और चेयरमैन की पाठशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी की जा रही है. नगर विकास विभाग, शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश सरकार नवनिर्वाचित मेयर और अध्यक्षों की पाठशाला लखनऊ में लगाने जा रहा है, जिसमें उनके अधिकारों, निकाय की कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा, सरकार की योजना का लाभ कैसे जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है उसकी जानकारी दी जाएगी, कैसे निकाय काम करेंगे उसके बारे में भी बताया जाएगा. इसी के साथ नगर विकास विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को भी बुलाने की तैयारी कर रहा है, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होना तय किया गया है.
मालूम हो कि, उत्तर प्रदेश में कुल 2 चरणों में नगरीय निकाय का चुनाव इस बार हुआ था. यूपी में कुल नगरीय निकायों की संख्या 760 है, जिसमें 14684 पदों पर निर्वाचन हुआ था. बता दें कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ ही सबसे बड़ा नगरीय निकाय वाला प्रदेश भी यूपी (उत्तर प्रदेश) ही है, जिसमें 17 नगर निगम है 199 पालिका परिषद अध्यक्ष और 544 नगर पंचायते हैं, जिसमें मेयर चेयरमैन अध्यक्ष मिलाकर कुल 14684 पद है पहले चरण का चुनाव 4 मई और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित हुए थे. उत्तर प्रदेश के 760 नगरीय निकाय क्षेत्र में 4 करोड़ 32 लाख 39 हजार 647 मतदाता है, जिसमें 2 करोड़ 29 लाख 87 हजार 955 पुरुष मतदाता और दो करोड़ 2 लाख 51 हजार 692 महिला मतदाता है. उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कुल 52.4% मतदान हुआ था. बता दें कि प्रदेश में 75 जनपदों में 760 अध्यक्ष और 13924 सदस्यों के पदों पर चुनाव हुआ था.
-भारत एक्सप्रेस
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…