देश

UP Politics: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को भेजा चुनाव परिणाम, 29 को हो सकता है शपथ ग्रहण, एक जून को होगी कार्यशाला

UP Politics: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को चुनाव परिणाम भेज दिया है और इसी के बाद प्रदेश के सभी 760 नगरीय निकायों का परिणाम नगर विकास विभाग को मिल चुका है. वहीं जानकारी के मुताबिक, एक-दो दिन में निकायों के गठन की अधिसूचना जारी हो सकती है और 29 मई तक नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्ष और पार्षद शपथ भी ले सकते हैं. इसके बाद 1 जून को लखनऊ में बदलता नगरीय परिवेश विषय पर कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के सभी मेयर और अध्यक्षों के शामिल होने की खबर हैं.

13 मई को आए चुनाव नतीजों के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ पहली बैठक की तैयारी है. मीडिया सूत्रों की मानें तो पहली बैठक के साथ ही निकायों का कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा. 29 मई को यूपी में नगरी निकाय के शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में 760 नगरीय निकाय हैं, यूपी राज्य निर्वाचन आयोग सोमवार को नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप चुका है. परिणाम आयोग से मिलते ही नगर विकास विभाग एक हफ्ते में सभी नगरीय निकायों को शपथ ग्रहण कराने के कार्यक्रम जारी कर देगा.

29 तारीख को शपथ ग्रहण की तैयारी

फिलहाल अब निकायों की सरकार के लिए 29 मई को शपथ लेने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी सामने आ रही है कि शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश के सभी मेयर और चेयरमैन की पाठशाला भी लगाई जाएगी. मेयर और चेयरमैन की पाठशाला राजधानी लखनऊ में लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें बताया जाएगा कि उनके अधिकार और कर्तव्य क्या है, निकायों में सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा सकता है.

जून में ही पहली बैठक कराने की तैयारी

जानकारी सामने आ रही है कि, शपथ ग्रहण के बाद जून में ही निकायों की पहली बैठक कराने की तैयारी की जा रही है, उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग कोशिश कर रहा है कि यह बैठकें जून में ही बुला ली जाए, ताकि जिस दिन बोर्ड या सदन की बैठक होगी उसी दिन से 5 वर्ष का कार्यकाल भी माना जाएगा. मतलब सीधे तौर पर मई महीने में शपथ ग्रहण तो वही जून के महीने में कार्यकारिणी और बोर्ड की बैठकर बुलाने की योजना है, ताकि सभी निकायों का कार्यकाल एक साथ शुरू हो और एक साथ खत्म हो.

मेयर और चेयरमैन के प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री को बुलाने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेयर और चेयरमैन की पाठशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी की जा रही है. नगर विकास विभाग, शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश सरकार नवनिर्वाचित मेयर और अध्यक्षों की पाठशाला लखनऊ में लगाने जा रहा है, जिसमें उनके अधिकारों, निकाय की कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा, सरकार की योजना का लाभ कैसे जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है उसकी जानकारी दी जाएगी, कैसे निकाय काम करेंगे उसके बारे में भी बताया जाएगा. इसी के साथ नगर विकास विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को भी बुलाने की तैयारी कर रहा है, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होना तय किया गया है.

देश में सबसे ज्यादा नगरीय निकायों वाला है उत्तर प्रदेश

मालूम हो कि, उत्तर प्रदेश में कुल 2 चरणों में नगरीय निकाय का चुनाव इस बार हुआ था. यूपी में कुल नगरीय निकायों की संख्या 760 है, जिसमें 14684 पदों पर निर्वाचन हुआ था. बता दें कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ ही सबसे बड़ा नगरीय निकाय वाला प्रदेश भी यूपी (उत्तर प्रदेश) ही है, जिसमें 17 नगर निगम है 199 पालिका परिषद अध्यक्ष और 544 नगर पंचायते हैं, जिसमें मेयर चेयरमैन अध्यक्ष मिलाकर कुल 14684 पद है पहले चरण का चुनाव 4 मई और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित हुए थे. उत्तर प्रदेश के 760 नगरीय निकाय क्षेत्र में 4 करोड़ 32 लाख 39 हजार 647 मतदाता है, जिसमें 2 करोड़ 29 लाख 87 हजार 955 पुरुष मतदाता और दो करोड़ 2 लाख 51 हजार 692 महिला मतदाता है. उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कुल 52.4% मतदान हुआ था. बता दें कि प्रदेश में 75 जनपदों में 760 अध्यक्ष और 13924 सदस्यों के पदों पर चुनाव हुआ था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Sunny Deol ने OTT पर देखी ‘लापता लेडीज’, किया आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की तारीफ, कहा-बहुत समय बाद ऐसी…

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को हाल में सनी देओल…

10 mins ago

अगर तीसरी बार पीएम मोदी सत्ता में आए तो 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे: अमित शाह

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में नक्सली अभी भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा कार्यकाल…

56 mins ago

“जब तक मैं जिंदा हूं मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा”, PM Modi बोले- इंदिरा गांधी ने संविधान को चूर-चूर कर दिया

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे की दादी (पूर्व प्रधानमंत्री…

1 hour ago

रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में SIT ने शुरू की जांच, जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को नोटिस जारी

प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए मामले को आपराधिक जांच…

2 hours ago

ईडी ने चावल घोटाला मामले में मार्कफेड के पूर्व एमडी को किया गिरफ्तार, जानें, कितने करोड़ का हुआ Scam

ईडी ने पिछले साल एक बयान में कहा था कि इस कथित घोटाले के माध्यम…

2 hours ago