
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे 21 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह दूसरा मौका है जब आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है.
UPSC CSE 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
UPSC द्वारा जारी किए गए ताजा नोटिस के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (IFS) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2025 (शाम 6 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है. पहले यह तिथि 11 फरवरी, 2025 थी, जिसे पहले 18 फरवरी तक बढ़ाया गया था. अब 21 फरवरी तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
सुधार विंडो भी खोली गई
आवेदन प्रक्रिया में और आसानी के लिए आयोग ने 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक एक सुधार विंडो भी खोली है. इस दौरान उम्मीदवार अपनी आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. हालांकि, नोटिस में इस बदलाव का कारण नहीं बताया गया है.
ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में बदलाव
आवेदकों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, UPSC ने ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में बदलाव किए हैं. कुछ उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत की थी, जिसके बाद वेबसाइट पर सुधार किए गए. उम्मीदवारों को अब UPSC की वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा.
सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 25 मई को
UPSC CSE 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए रिक्तियों को भरा जाएगा. इस बार कुल 979 रिक्तियों की उम्मीद है, जिसमें विकलांगता श्रेणी के लिए 38 रिक्तियां आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान स्टाफ चयन आयोग ने जारी किया RSMSSB सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएट लेवल 2024 का परिणाम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.