टॉपर इशिता किशोर
Topper Ishita Kishore : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर गरिमा हैं. जबकि तीसरे पर उमा हरति एन और चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं. अगर इशिता की करें तो वो स्कूल टाइम से ही ऑलराउंडर रही है. इशिता ना सिर्फ पढ़ाई बल्कि खेल में भी हमेशा आगे रही है. अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद इशिता ने 2 साल तक एडवाइजरी के तौर पर एस्टोनिया कंपनी के साथ काम किया है. खास बात ये है कि इशिता को सफलता की पूरी उम्मीदें थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान प्राप्त होना मेरे लिए आश्चर्य की बात है.
श्रीराम लेडी कॉलेज से की हैं पढ़ाई
इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई की. आपको बता दें इशिता हरियाणा की रहने वाली हैं. परीक्षा में टॉप करने पर वह काफी खुश हैं. एक इंटरव्यू में बात – चित दौरान उन्होंने बताया कि मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान प्राप्त होना मेरे लिए बहुत बडी बात है. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने का उनका सपना कठिनाइंयों भरा रहा है
इशिता किशोर बनना चाहती थी IAS
मीडिया मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि उनका बचपन से ही सपना IAS बनने का था. यही वजह थी कि उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी वही जब इंटरव्यू में इशिता किशोर से पूछा गया कि ‘अगर आप स्कूल की तरह ही आईएएस ऑल राउंडर बनोगी, तो क्या बेंचमार्क सेट करेंगी. इस पर इशिता किशोर ने कहा कि ‘अगर वो IAS ऑफिसर बन जाती हैं, तो वह टीम के साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगी. इसके साथ ही वह लीडरशिप की स्किल्स का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर काम करेंगी. वही इशिता ने कहा कि जो उस वक्त टीम के लिए बेहतर होगा, उसी काम को साथ मिलकर करूंगी
इशिता किशोर ने इंटरव्यू में बताया कि ‘ग्रेजुएशन के बाद ये कॉलेज टाइम में स्पोर्ट में ज्यादा एक्टिव थी और वहां इनका काफी मन लगता था. इसके अलावा स्कूल में जितनी भी करिकुलर एक्चीवीज होती है थीं. उनमें इशिता किशोर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.