Bharat Express

अमेरिकी दूत ने POK का दौरा किया, भारत ने सुना डाली खरी खोटी!

भारत ने पाकिस्तान और अमेरिका को खरी-खोटी सुनाई

हाल ही में अमेरिकी दूत के पाक अधिकृत कश्मीर( POK) के दौरे को लेकर भारत ने अमेरिका को खूब खरी-खोटी सुना दी है.गौरतलब है कि भारत के एतराज के बावजूद पाकिस्तान में तैनात अमेरिकी दूत डोनाल्ड ब्लूम ने POK का न सिर्फ गुपचुप दौरा किया , पाकिस्तानी अफसरों के साथ मीटिंग की बल्कि POK को पाकिस्तान का हिस्सा तक बता दिया.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे लेकर एक सख्त बयान जारी किया है.उन्होंने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि हमने अमेरिका के सामने इस बारे में अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है और उन्हें अपनी आपत्तियों से अवगत करा दिया है.ऐसा पहली दफा नहीं है कि अमेरिका की ओर से ये कदम उठाया गया हो बल्कि आपको याद होगा कि एक अमेरिकी मुस्लिम महिला सांसद इलहान उमर ने भी पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया था और उन्होंने वहां पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ ना सिर्फ बैठक की बल्कि मानवाधिकारों का मुद्दा भी उठाया था.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भले ही किसी संकीर्ण मानसिकता की वजह से अमेरिकी राजदूत ने POK का दौरा किया हो,लेकिन हम ये मानते हैं कि उनका ये कदम भारत की संप्रभुता और एकता का सरासर उल्लंघन करता है और हम ऐसी किसी भी उकसाने वाली कार्रवाई की निंदा करते हैं.

भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read