Bharat Express

नीयत साफ हो तो किसी की भी मदद कर सकते हैं: भारत एक्सप्रेस के कॉनक्लेव में बोले ‘मदद गुरु’ एनजीओ के फाउंडर पंडित आयुष

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क द्वारा आयोजित उत्तराखंड कॉनक्लेव में ‘मदद गुरु’ एनजीओ के फाउंडर पंडित आयुष ने कहा कि हम ये पता करते हैं कि कहां पर असली मदद की जरूरत है. जब किसी पीड़ित की कोई नहीं सुनता तब उनकी मदद हमारे एनजीओ द्वारा की जाती है.

मदद गुरु एनजीओ के फाउंडर पंडित आयुष

Bharat Express Uttarakhand Conclave: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 12 मार्च को भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उत्तराखंड: उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार के मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में जहां एक ओर राज्य मंत्रियों ने बताया कि किस तरह से उत्तराखंड सरकार राज्य में विकास की रफ्तार को धार दे रही है तो वहीं ‘मदद गुरु’ एनजीओ के फाउंडर पंडित आयुष ने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो आप किसी की भी मदद कर सकते हैं.

भारत एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने अपने एनजीओ के बारे में जानकारी दी. साथ ही ये भी कहा कि हम-आप सभी लोग एक-दूसरे की मदद कर समाज को आगे बढ़ा सकते हैं.

देहरादून के होटल पैसेफिक में आयोजित कॉनक्लेव में पंडित आयुष ने जर्नोकॉप कॉन्सेप्ट को बताया और कहा कि ‘मदद गुरु’ के माध्यम से हम उनकी सहायता करते हैं? जिनको असल में इसकी जरूरत होती है. हम ये पता करते हैं कि कहां पर असली मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब किसी की कहीं भी सुनवाई नहीं होती. किसी पीड़ित को कोई नहीं सुनता तब उसकी मदद संस्था के द्वारा की जाती है. वह कहते हैं कि तमाम लोग ऐसे भी होते हैं जिनको लोग लीगल सेक्सन में फंसा देते हैं और उनको जानकारी नहीं होती कि वे क्या करें, तब हम उनकी मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें-“अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर हो सकता है…” भारत एक्सप्रेस के कॉनक्लेव में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जलवायु परिवर्तन को लेकर जाहिर की चिंता

पूरे देश में हैं ‘मदद गुरु’ के कार्यकर्ता

उन्होंने बताया कि आज पूरे भारत में ‘मदद गुरु’ के कार्यकर्ता मौजूद हैं. वह कहते हैं कि मान लीजिए कि अगर केरल में कोई घूमने गया और उसे वहां की जानकारी नहीं है. वह किसी मुसीबत में फंस जाता है तो वह ‘मदद गुरु’ के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करता है. उसको तुरंत मदद पहुंचाई जाती है. उसकी मदद होने के बाद उससे उसका पता आदि ले लिया जाता है और फिर अगर उसके क्षेत्र में किसी को मदद की जरूरत होती है तो उससे कहकर दूसरे व्यक्ति की मदद कराई जाती है. इस तरह से ‘मदद गुरु’ संस्था कार्य कर रही है.

कोरोना में 7 हजार से अधिक शवों का किया अंतिम संस्कार

वह कहते हैं कि अगर नीयत साफ हो तो हम कभी भी किसी की भी मदद कर सकते हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर की बात करते हुए वे कहते हैं कि इस दौरान सबसे ज्यादा मौते हुईं और प्रशासन भी परेशान था, तब ‘मदद गुरु’ ने करीब 7 हजार से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार कराया. उन्होंने बताया कि उस समय ‘मदद गुरु’ के 7 किचन संचालित थे और जिनको भी भोजन आदि की जरूरत होती, उनको भोजन के साथ ही अन्य मदद भी पहुंचाई जाती थी.

सरकार को गांव के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड आदि की करनी व्यवस्था चाहिए

इस मौके पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर कहा कि जो आज प्रधानमंत्री आवास योजना है, वह पहले इंदिरा गांधी आवास योजना थी.

उन्होंने कहा कि जो काम आज भाजपा सरकार काम कर रही है वो काम कांग्रेस की सरकार में भी हुआ. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 500 से अधिक जच्चा-बच्चा मौतें भी हुई हैं. गांव के अस्पतालों में महिलाओं की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड की मशीने नहीं हैं. भारत एक्सप्रेस के मंच से उन्होंने मोदी सरकार से गांवों में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अल्ट्रासाउंड जैसे आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read