Bharat Express

“अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर हो सकता है…” भारत एक्सप्रेस के कॉनक्लेव में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जलवायु परिवर्तन को लेकर जाहिर की चिंता

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जंगल लगातार खत्म हो रहे हैं, इन वनों को खत्म होने से रोकना एक बड़ी चुनौती है.

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल

Bharat Express Uttarakhand Conclave: उत्तराखंड में आज (13 मार्च 2024) भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव का आयोजन हो रहा है. होटल पैसेफिक, देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्री, प्रशासनिक अफसरों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेता बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भारत एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की. इसी के साथ ही उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि, अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर हो सकता है.

जंगल से ही पानी और शुद्ध हवा जुड़ी है

उत्तराखंड में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि, “जंगल लगातार खत्म हो रहे हैं, इन वनों को खत्म होने से रोकना एक बड़ी चुनौती है. जंगल से ही पानी और शुद्ध हवा जुड़ी हुई है.” आगे उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि, “अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर हो सकता है.” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, पूरी दुनिया में सबसे बड़ा खतरा जलवायु परिवर्तन है.

बता दें, इस मौके पर शिक्षाविद् डॉ. इंदुबाला भी शामिल रहीं और उन्होंने कहा, “शिक्षा में समानता होनी चाहिए. जिससे सभी को समान रूप से शिक्षा मिले. डबल इंजन की सरकार में शिक्षा पर फोकस किया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “देहरादून शिक्षा का हब बन रहा है और बीजेपी के लिए देश का विकास ही सर्वोपरि है.” इस मौके पर उपस्थित आर राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और हाईटेक किया जा रहा है. इसके लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जा रहा है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी के साथ सुधार हो रहा है.

ये भी पढ़ें-“शिक्षा का हब बन रहा है देहरादून…” भारत एक्सप्रेस के कॉनक्लेव में बोलीं शिक्षाविद डॉ. इंदुबाला

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read