Bharat Express

Blast in Train: वलसाड-मुजफ्फरपुर ट्रेन में आग बुझाने के दौरान फटा अग्निशमन सिलेंडर, RPF जवान की मौत

Bihar News: ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद ही आरपीएफ जवान इसे बुझाने में लगे हुए थे. इस दौरान अग्निशमन सिलेंडर खोलते ही फट गया.

Valsad Muzaffarpur train

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Valsad-Muzaffarpur Train Blast: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वलसाड-मुजफ्फरपुर ट्रेन की बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, जिसे बुझाने के लिए तुरंत ही RPF के जवान जुट गई. खबर सामने आ रही है कि इसी दौरान कांस्टेबल विनोद कुमार छोटा फायर सिलेंडर ( फायर एक्सटिंग्विशर) लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. तभी सिलेंडर फट गया और इसमें विनोद की मौत हो गई. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लॉक खोलते ही सिलेंडर फट गया था.

ये भी पढ़ें-UGC: चार साल का ग्रेजुएशन है तो सीधे कर सकेंगे PHD और NET, ये शर्तें लागू

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे वलसाड एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी कुछ देर बाद ट्रेन की एस-आठ बोगी के शौचालय में आग लपटें निकलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना जैसे ही रेलवे और आरपीएफ की टीम को लगी तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान आरपीएफ जवान विनोद कुमार फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक फायर सिलेंडर खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम पड़ती न देखकर उन्होंने दूसरा फायर सिलेंडर उठाया और आग पर काबू पाने की कोशिश के लिए जैसे ही सिलेंडर का लॉक खोला वह तेज आवाज के साथ फट गया. सिलेंडर ने इतनी तेज ब्लास्ट किया कि विनोद कुमार की मौत हो गई. हालांकि उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

दो साल से थे मुजफ्फरपुर में तैनात

बता दें कि आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर आरपीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांस्टेबल विनोद कुमार दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वह आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे. परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई है. बता दें कि आरा में विनोद के निधन की सूचना पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read