Bharat Express

Viral: ‘भगवान’ से शादी करने वाली पूजा सिंह का दिखा अलग अंदाज, Photos हुईं वायरल

Viral: राजस्थान के जयपुर के पास गांव की एक शादी खूब चर्चाओं में है. 30 साल की पूजा सिंह (Pooja Singh) ने भगवान विष्णु (Lord Vishnu Marriage) से शादी करके चर्चा का विषय बन गई हैं.

pooja singh

'भगवान' से शादी करने वाली पूजा सिंह का दिखा अलग अंदाज

जयपुर में हुई शादी चर्चाओं में बनी हुई है. यह शादी गोविंदगढ़ के समीप गांव निवासी पूजा सिंह की है. इस अनोखी शादी में पूजा सिंह के पिता शामिल नहीं हुए और उनकी मां ने शादी की सभी रस्में पूरी की.

पूजा सिंह ने हाल ही में 8 दिसंबर को भगवान विष्णु से शादी की है, जिसके बाद कुछ लोग उनकी तुलना मीरा से कर रहे हैं. बता दें कि कृष्ण की भक्त मीरा भी राजस्थान के मेड़ता की रहने वाली थीं, इसलिए कुछ लोग उन्हें दूसरी मीरा कह रहे हैं तो कहीं उनकी आलोचना कर रहे हैं. भगवान विष्णु के साथ पूजा सिंह की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्होंने लोगों से उनकी तुलना मीरा से न करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने भगवान से शादी करने की एक और वजह बताई. उन्होंने कहा कि मेरी कुंडली में मंगल दोष के कारण उनका विवाह हुआ है.

ये भी पढ़ें- Aadhaar से लिंक नहीं है आपका Voter ID तो कट जाएगा वोटर लिस्ट से नाम? जानिए सरकार ने क्या कहा

44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

आलोचना होने के बाद पूजा ने लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि कुंडली में मंगल दोष को दूर करने के लिए ही मैंने सारे रीति-रिवाजों के साथ शादी की है. अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं सभी से माफी मांगता हूं. पूजा सिंह एक स्टार हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी फोटो और वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं और आए दिन पूजा का एक नया अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

रीति रिवाज से की भगवान विष्णु से शादी

ये पूरा मामला जयपुर के गोविंदगढ़ के ग्राम नरसिंहपुरा में रहने वाली पूजा सिंह का है. जिन्होंने 8 दिसंबर को भगवान विष्णु की मूर्ति के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से फेरे लेकर शादी की है. शादी की रस्मों के दौरान हल्दी लगाने से लेकर मेहंदी तक की रस्में निभाई गई. पूजा के घर में मंगल गीत गाए गए. यहीं नहीं सहेलियों ने पूजा को दुल्हन की तरह संवारा गया. पूजा सिंह की भगवान विष्णु के साथ शादी में 311 बारातियों के साथ बारात भी आई.

इस दौरान भगवान कृष्ण का श्रृंगार हर किसी को पसंद आ रहा था.वैसे शादी में शादी में परंपरानुसार दूल्हा दुल्हन के मांग में सिंदूर भरता है. लेकिन यहां भगवान विष्णु जी की ओर से खुद पूजा ने अपनी मांग सिंदूर की बजाय चंदन से भरी और इसके बाद विदाई की रस्म अदा हुई.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read