Bharat Express

डॉ. कुमार विश्वास ने महाराणा सांगा की वीरता और शौर्य को सराहा, विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं को धिक्‍कारा

कुमार विश्वास ने महाराणा सांगा की वीरता और साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नेताओं को ऐसी राजनीति से बाज आना चाहिए, जिससे नायकों का अपमान होता हो. अपने इतिहास पर गर्व करना चाहिए.

kumar Vishwas on rana sanga

कुमार विश्वास ने महाराणा सांगा पर कविता गाई.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Kumar Vishwas Praises Rana Sanga: राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर उपजे विवाद पर विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के एक राज्यसभा सांसद द्वारा संसद में महाराणा सांगा को गद्दार बताए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

कुमार विश्वास ने कहा कि कुछ लोग राजनीति के स्वार्थ में इस देश के महान विभूतियों को अपशब्द बोलने से भी नहीं चूकते.

कुमार विश्वास ने कहा, “महाराणा सांगा भारत के अप्रतिम योद्धा थे, जिन्होंने अपने शरीर पर अस्सी घावों को सहते हुए इस देश की सीमाओं की रक्षा की. उनके बारे में अपशब्द कहना केवल राजनीति की बात हो सकती है, लेकिन कवि का कर्तव्य है कि वह इसका प्रतिकार करे.”

महाराणा सांगा ने शक्ति-साहस से देश की रक्षा की

कुमार विश्वास ने अपनी कविता के माध्यम से राजनीतिक नेताओं के बयान को नकारते हुए कहा, “जुग ने सूरज पर सवाल उठाए हैं, शेरों की मांगों के सामने कुछ ग्राम सिंह चिल्लाए हैं, लेकिन यह देश जानता है कि महाराणा सांगा ने अपनी पूरी शक्ति और साहस के साथ इस देश की रक्षा की. यह देश उनकी जि़न्दगी और संघर्ष को कभी भूल नहीं सकता.”

अब देश का इतिहास राजनीति का बंधक नहीं रहेगा

कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि इस देश का इतिहास राजनीति का बंधक नहीं रहेगा. उन्होंने इसे एक ऐसा राष्ट्र बताया जहां वीर शूरवीरों और महापुरुषों का सम्मान किया जाता है, और हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने पूर्वजों की इज्जत का बचाव करें.

महाराणा सांगा का सम्मान, देश के लिए बड़ा गौरव

कुमार विश्वास ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा, “यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के शौर्य और बलिदान का. ऐसे महान व्यक्तित्व का अपमान नहीं सहा जा सकता है.” उन्होंने सभी से अपील की कि वे देश के महान योद्धाओं की गरिमा को समझें और उनका सम्मान करें.

कुमार विश्वास का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read