Bharat Express

Haji Yakub Qureshi: वॉन्टेड पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी बेटे के साथ दिल्ली से गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

Haji Yakub Qureshi: एक मामले में पूर्व मंत्री समेत सात लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है. क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को पिछले नौ महीने से तलाश कर रही थी.

imran-and-Yakub-kuraishi

इमरान कुरैशी और हाजी याकूब कुरैशी

Haji Yakub Qureshi: लंबे समय से फरार चल रहे बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम ने हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को पिछले नौ महीने से तलाश कर रही थी. एक मामले में पूर्व मंत्री समेत सात लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है. पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

इस मामले में दर्ज है गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा

मामला खरखौदा के अलीपुर का है. यहां स्थित अल फहीम मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के मामले में बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी समेत सात लोगों पर मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. दर्ज मुकदमें में कुरैशी की पत्नी और उनके दोनों बेटों के नाम भी शामिल थे.

31 मार्च 2022 को मेरठ के थाना खरखौदा में याकूब के बेटे इमरान की अलीपुर खरखोदा स्थित अल फहीम मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्ट्री में पुलिस द्वारा दबिश दी गई थी और वहां चल रहे अवैध रूप से मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग को पकड़ा गया.

तब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इनमें हाजी याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम और उनके बेटे फिरोज और इमरान के नाम भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा अरेस्ट, 42 दिनों बाद बेंगलुरु से हुई गिरफ्तारी

सिर कलम करने का दिया था विवादित बयान

उत्तर प्रदेश की सियासत में याकूब कुरैशी अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते रहे हैं. याकूब कुरैशी के विवादित बयानों में एक बयान साल 2006 में मेरठ में एक कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने की घोषणा थी.

डेनमार्क के उस कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को उन्होंने 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.  उस समय उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हाजी याकूब कुरैशी के अनुसार कार्टूनिस्ट द्वारा बनाए गए कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी.

Bharat Express Live

Also Read

Latest