Bharat Express

और कहर ढा सकता है मौसम, चल रही हैं तेज हवाएं, मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी की चेतावनी

Weather Update: मौसम के बदलने (बारिश और ओलावृष्टि) के कारण सबसे ज्यादा नुकसान देश के किसानों का हुआ है. देश के कई इलाकों में विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है

WEATHER UPDATE

Weather Update: बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है. दिल्ली से लेकर देश के तमात इलाकों मे भारी बारीश और बर्फबारी हो रही है. वहीं आगामी कुछ दिनों तक मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश के आसार बने रहेंगे. वही कटाई के लिए तैयार खड़ी फसलों को इससे बहुत ज्यादा नुकसान होने की आशंका है.

यूपी के इन जिलों को किया गया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की कहना है कि अभी चलने वाली वहा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा से ज्यादा ही है. वहीं होने वाले नुकसान को देखते हुए यूपी के लखनऊ, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, गोंडा, अयोध्या लखीमपुर खीरी, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए नुकसान को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

किसानों पर मौसम की मार सबसे ज्यादा

मौसम के बदलने (बारिश और ओलावृष्टि) के कारण सबसे ज्यादा नुकसान देश के किसानों का हुआ है. जहां खेतों में खड़ी गेहूं-सरसों की फसल अब कटने ही वाली थी वहीं यह अब खराब हो गई है. लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी में बारिश के बाद खेतों में पानी भरा गया है.

इसे भी पढ़ें: Prayagraj: बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पीडीए ने चस्पा किया नोटिस, बुलडोजर एक्शन की तैयारी

मौसम विभाग के मानचित्र में इन राज्यो में यलो अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप में देश के कई राज्यों में आगामी दिनों मेे भारी बारिश होने की आशंका है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में विभाग द्वारा बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. देश के कर्नाटक, महाराष्ट्रा और सिक्किम के आसपास के इलाकों में विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Bharat Express Live

Also Read