Bharat Express

क्या है माफिया ब्रदर्स की हत्या का चित्रकूट कनेक्शन? आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

Prayagraj: माफिया ब्रदर्स की हत्या के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड आज शाम 5 बजे समाप्त हो चुकी है.

Atiq Ahmed

मफिया अतीक की हत्या करने वाले हत्यारे (फाइल फोटो)

Prayagraj: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में अब चित्रकूट कनेक्शन सामने आया है. तीनों हत्यारोपियों ने चित्रकूट के नाम-पते पर आधार कार्ड बनवाया था और इसी का उपयोग प्रयागराज के होटल में कमरा बुक कराने में किया गया था.

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद से ही पुलिस इस केस के हर एंगल से जांच कर रही है. माफिया ब्रदर्स की हत्या में शामिल तीनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस तीनों हत्यारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसके बाद से ही इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर नए खुलासे अब इस मामले के कुछ तार चित्रकूट से जुड़ते नजर आ रहे हैं.

आधार कार्ड से निकलकर आई यह बात

तीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने जहां घटनास्थल की पहले से रेकी कर रखी थी. वहीं प्रयागराज के जिस होटल में ये रुके थे वहां कमरा बुक करने के दौरान उन्होंने जो आधार कार्ड दिया था वो भी फर्जी निकला. उनके द्वारा दिए गए आधार कार्ड में दिया गया पता चित्रकूट का था. मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी ने प्रयागराज के होटल से अन्य दस्तावेजों के साथ आरोपियों के फर्जी आधार कार्ड की कॉपी भी सीज की थी. जिनकी जांच करने के बाद यह पता चला कि तीनों के आधार कार्ड फर्जी निकले हैं.

इसे भी पढ़ें: “माफिया ब्रदर्स की हत्या बीजेपी के इशारे पर हुई”- योगी के मंत्री के बयान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का पलटवार

रिमांड का आज आखिरी दिन

माफिया ब्रदर्स की हत्या के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड आज शाम 5 बजे समाप्त हो चुकी है. पुलिस ने इन्हें पूछताछ के लिए चार दिन के लिए रिमांड पर लिया था. सूत्रों के अनुसार आरोपियों सनी, लवलेश और अरुण से पूछताछ में कई अन्य अहम खुलासे हुए हैं. आज 5 बजे के बाद प्रयागराज पुलिस प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. तीनों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार जरूरत पड़ने पर दोबारा कोर्ट की अनुमती से इनकी कस्टडी ली जा सकती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read