Bharat Express

महिलाओं के लिए आई यह धमाकेदार सरकारी स्कीम, सिर्फ 2 साल में निवेश कर पाएं शानदार रिटर्न, जानें पूरी डिटेल

इस सरकारी योजना के तहत निवेश की बात करें तो महिला और नाबालिग लड़की के नाम पर उसके पैरेंट पैसा जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में उम्र की कोई सीमा नहीं है कोई भी भारतीय महिला या लड़की निवेश कर सकती है.

Mahila Samman Savings Certificate

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

Post Office Scheme: केंद्र सरकार आर्थिक महिलाओं की स्थिती को देखते हुए आए दिन कोई न कोई योजनाएं चलाती रहती है. अगर आप एक ऐसी ही सरकारी योजना की तलाश में है जो महिलाओं के लिए हो और जिसमें बिना किसी जोखिम के लाखों रुपये जमा करने का मौका मिले तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, भारत सरकार ने महिलाओं के लिए एक ऐसी धमाकेदार स्कीम निकाली है जिसके तहत आप लाखों रुपये 2 साल के अंदर कमा सकते हैं और लखपति बन सकते हैं. यह योजना बैंक एफडी से भी ज्यादा रिटर्न देती है. इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र है.

क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र?

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना को मार्च 2025 तक निवेश के लिए 2 साल की अवधि के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर 2 साल की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा प्रदान कराती है. इस योजना का लाभ सभी आयु वर्ग की महिलाएं और लड़कियां ले सकती है. यह योजना महिलाओं और लड़कियों को बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से शुरू की गई है.

कब तक है निवेश की आखिरी डेडलाइन?

महिला सम्मान बतच प्रमाणपत्र योजना में निवेश की आखिरी तिथी 31 मार्च 2025 तक है. इसमें महिलाओं और नाबालिग लड़कियां निवेश कर सकती है. खास बात यह है कि इसमें उम्र में कोई सीमा नहीं है यानी कोई भी भारतीय महिला या लड़की इसमें निवेश कर सकती है. इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब Aadhaar Card से जुड़ा हर काम होगा पहले से आसान, ये नई सर्विस घर बैठे देगी हर सवाल का चुटकियों में जवाब, जानें कैसे

कितनी रकम की जा सकती है जमा?

महिला सम्मान बतच प्रमाणपत्र योजना के तहत महिलाएं न्यूनतम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2,00,000 रुपये तक निवेश कर सकती हैं. अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा खाता खोलता है तो पहले खाते और अगले खाते के बीच 3 महीने का अंतर रखना बेहद जरूरी है. नियमों का उल्लंघन करने पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा.

एफडी से कितना ज्यादा मिलेगा ब्याज

महिला सम्मान बचत योजना के तहत जमा रकम पर 7.5% का सालाना रिटर्न मिलता है. इस स्कीम पर वर्तमान में जो ब्याज दिया जा रहा है वो 2 साल की बैंक एफडी से ज्यादा है. वहीं SBI के 2 साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलता है. इसी तरह HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत का रेट ऑफर करता है.

2 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर आप इस सरकारी योजना में 2 लाख का निवेश करते हैं तो आपको दो साल बाद 32,044 रुपये का ब्याज मिलेगा. वहीं अगर मैच्योरिटी की बात करें तो पर आपको कुल 2,32,044 रुपये मिलेंगे. इस योजना के नियम के मुताबिक अगर आप एक साल बाद इस अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं तो खाता खोलने के एक साल बाद अनुमति मिलती है. आप जमा राशि का 40 प्रतिशत ही निकाल सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read