Bharat Express

Joshimath Crisis: गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ के गहराते संकट पर की हाई लेवल बैठक, सेना प्रमुख मनोज पांडे बोले- औली में जवानों की होगी स्थाई तैनाती

Joshimath Land Subsidence: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में सेना, आईटीबीपी, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक की.

Bihar Violence

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Joshimath Crisis: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ के हालातों को देखते हुए गुरुवार को गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में गृहमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र शेखावत, आरके सिंह, गृह सचिव, सेना के जुड़े हुए अधिकारी, बीआरओ के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. गृहमंत्री की यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली.

इस बैठक से पहले बुधवार को अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टेलीफोन पर बातचीत के जरिए जोशीमठ के हालात की जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को जोशीमठ के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार जोशीमठ पर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं. केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है. मैंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को वहां भेजा था, आगे जरूरत पड़ी तो वहां जाएंगे.

हम औली में अपने जवानों को स्थाई तौर पर तैनात करेंगे- सेना प्रमुख

जोशीमठ भू-धंसाव (Joshimath land Subsidence) पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हमने अस्थाई तौर पर अपने जवानों को स्थानांतरित किया है. अगर जरूरत पड़ी तो हम औली में अपने जवानों को स्थाई तौर पर तैनात करेंगे. जोशीमठ से माणा जाने वाली रोड पर कुछ दरारें हैं, जिसे BRO ठीक कर रहा है. इससे हमारी ऑपरेशनल रेडीनेस पर कुछ असर नहीं पड़ा है.

उन्होंने कहा कि जहां तक स्थानीय लोगों को मदद पहुंचाने की बात है तो हमने अपने अस्पताल, हेलीपैड आदि सिविल प्रशासन को दिए हैं, जिससे वे लोगों को अस्थाई तौर पर लोगों को स्थानांतरित कर सकें.

ये भी पढ़ें: UP: ‘फर्श दरका और छत खिसकी तो सांसें अटक गईं’ जोशीमठ के बाद अब बागपत में दहशत का माहौल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में सेना, आईटीबीपी, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मैंनें व्यापारी संगठन, निर्वाचित प्रतिनिधी आदि से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है. हम अंतरिम सहायता के रूप में 1.5 लाख रुपए की राशि लोगों के खातों में भेज रहे हैं. कमेटी तय करेगी कि और अच्छे से अच्छा रेट देंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest