Bharat Express

Nuh Violence: पलवल में उत्पात मचाने वालों की गिरफ्तारी कब? अभी तक आरोपियों को पहचान तक नहीं पाई पुलिस

पलवल में उपद्रवियों ने जमकर तबाही मचाई. दंगाइयों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया. पानी स्पलाई करने वाली पाइपलाइन तोड़ दिया. राह चलते लोगों के ऊपर पथराव किया. सैकड़ों गाड़ियां और घरों को जला दिया.

Nuh Violence

Nuh Violence

Nuh Violence: नूंह हिंसा के करीब 10 दिन बाद इलाके में शांति है. हरियाणा रोडवेज ने मंगलवार से अपनी बस सेवाएं फिर से शुरू कर दीं. वहीं जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील भी दी है. जैसे-जैसे स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, जिला प्रशासन ने कर्फ्यू प्रतिबंधों में ढील दी और लोगों को बाहर निकलने और आवश्यक चीजें खरीदने की अनुमति दी है. फिलहाल जिले के नगर निगम क्षेत्रों में बैंक और एटीएम दोपहर 3 बजे तक चालू रहेंगे. पलवल में भी 20 एफआईआर दर्ज की गई है. हैरानी की बात ये है कि अब तक 19 मामलों में एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं एक मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि गिरफ्तारी तो दूर की बात है पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान तक नहीं कर पाई है.

दंगाइयों ने धार्मिक स्थलों को बनाया था निशाना 

बता दें कि पलवल में उपद्रवियों ने जमकर तबाही मचाई. दंगाइयों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया. पानी स्पलाई करने वाली पाइपलाइन तोड़ दिया. राह चलते लोगों के ऊपर पथराव किया. सैकड़ों गाड़ियां और घरों को जला दिया. हालांकि हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 312 लोगों को गिरफ्तार किया है और 142 एफआईआर दर्ज की हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कम से कम 106 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें:  सीएम अशोक गहलोत ने खेला बड़ा चुनावी दांव, OBC को मिलेगा 6 फीसदी अलग से आरक्षण, कुछ महीने बाद होने हैं चुनाव

नूंह में शुरू हुई झड़पें गुरुग्राम और अन्य स्थानों तक फैल गईं

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (vhp) के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर 31 जुलाई को नूंह में शुरू हुई झड़पें गुरुग्राम और अन्य स्थानों तक फैल गईं. इस हिंसा में मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई.हरियाणा सरकार ने नूंह से उपाधीक्षक स्तर के एक पुलिस अधिकारी का तबादला करने का आदेश जारी किया है.सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक (नूंह) जय प्रकाश का तबादला कर दिया गया है. वह पंचकुला में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) के पद पर नियुक्ति लेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read