Bharat Express

Women Empowerment: महिला सशक्तिकरण में गेमचेंजर मोदी सरकार की योजनाएं, PM ने शेयर किए सशक्त बहनों के VIDEO

महिलाओं के घर से ही उनके सशक्तिकरण की शुरुआत होती है और सपनों को उड़ान मिलती है. भाजपा सरकार की पीएम-आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए गेम-चेंजर रही हैं.

Women’s Day 2024: PM Modi shared Videos of NaMo Drone Didis Lakhpati Didi Scheme PM Swanidhi Scheme PM-AWAS Yojana

Empowerment of Women In India : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहणियों के लिए फिर एक खुशखबरी दी. उन्‍होंने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करवा दिए, इसका लाभ लाखों परिवारों को होगा. PM मोदी ने महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी शुरू की थी, जिसमें BPL कार्ड-धारकों को घरेलू गैस सिलेंडर बेहद कम दामों में मिल जाता है. PM मोदी द्वारा लखपति दीदी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, नमो ड्रोन दीदी, लखपति दीदी योजना एवं पीएम आवास योजनाएं भी शुरू की गईं, जिनसे लाखों महिलाएं लाभान्‍वित हुईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला दिवस के मौके पर अपने ऑफिशियल X हैंडिल पर कई वीडियो शेयर किए, जिनमें आप लखपति दीदी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, नमो ड्रोन दीदी, लखपति दीदी योजना एवं पीएम आवास योजनाओं से लाभान्‍वित हुई महिलाओं की कहानियां सुन सकते हैं. गरीब एवं वंचित परिवारों को ऐसी योजनाओं से खासा लाभ हुआ. देशभर के विभिन्‍न इलाकों में इन योजनाओं का बड़ा असर पड़ा.

NaMo Drone Didis

नमो ड्रोन दीदी

नमो ड्रोन दीदी की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “देश में अब नमो ड्रोन दीदियां नवाचार, उपयुक्तता और आत्मनिर्भरता की चैंपियन हैं. हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए ड्रोन की सुविधा का लाभ दिला रही है.”

NaMo Drone Didis

लखपति दीदी योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने अभी लखपति दीदी योजना के बारे में भी ट्वीट किया. उन्‍होंने अपने ऑफिशियल X हैंडिल पर लिखा, “लखपति दीदी योजना देशभर में महिलाओं को सशक्त बनाने का एक बड़ा माध्यम बन रही है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हमारी माताएं-बहनें और बेटियां विकसित भारत के निर्माण की एक मजबूत कड़ी हैं”.

lakhpati didi yojana

पीएम स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताया कि इस ने गरीब से गरीब कामगारों के जीवन में भी नई खुशियां भरी हैं. इनमें बड़ी संख्या में हमारी माताएं-बहनें भी शामिल हैं.

PM Swanidhi yojana

पीएम-आवास योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-आवास योजना के बारे में कहा कि घर मान-सम्मान की बुनियाद होता है. यहीं से सशक्तिकरण की शुरुआत होती है और सपनों को उड़ान मिलती है. हमारी पीएम-आवास योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए गेम-चेंजर रही है.

PM Awas Yojna

यह भी पढ़िए— अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुधा मूर्ति हुईं राज्यसभा के लिए नामित, पीएम मोदी का जताया आभार

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read