
IPL 2025 DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी. इस सीजन से पहले दिल्ली ने बड़ा फैसला लिया और ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया. हालांकि, टीम ने नीलामी में कई बड़े नाम अपने साथ जोड़े, जिनमें केएल राहुल, मिचेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं. दिल्ली का स्क्वॉड इस बार काफी मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि, वे अब तक आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे हैं. टीम ने अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान बनाया है.
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव खेला और उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा, डेविड मिलर और एडेन मार्कराम जैसे मैच विनर्स भी टीम में शामिल किए गए हैं. हालांकि, लखनऊ की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि कई प्रमुख गेंदबाज चोटिल हैं.
अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ उतरेंगे पंत और राहुल
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अलग ही महत्व रखता है. एक तरफ ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेंगे, तो दूसरी ओर केएल राहुल भी अपनी पूर्व टीम लखनऊसुपरजायंट्स के खिलाफ मैदान में होंगे. पंत को आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा गया है, ऐसे में उन पर प्रदर्शन का दबाव रहेगा.
केएल राहुल के खेलने पर भी सवाल बना हुआ है, क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं. अगर राहुल यह मुकाबला खेलते हैं, तो वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ओपनिंग करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में ट्रिस्टन स्टब्स, कप्तान अक्षर पटेल और आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा होंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल कमेंट्री पैनल से इरफान पठान को किया गया बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
लखनऊ के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह चोटिल गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करे. इसी वजह से टीम ने शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी आक्रमण में जोड़ा है. दूसरी ओर, दिल्ली के लिए चुनौती होगी कि नए कप्तान अक्षर पटेल और बदले हुए कोचिंग स्टाफ के साथ टीम को सही संतुलन में लाया जाए.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
DC संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन
(इम्पैक्ट सब: करुण नायर/मोहित शर्मा)
LSG संभावित प्लेइंग 11: अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शामार जोसेफ
(इम्पैक्ट सब: आकाश सिंह/शाहबाज अहमद/मणिमारन सिद्धार्थ)
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.