कोलकाता में ईडी को मिला नोटों का अंबार,तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी
कोलकाता– पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अब भी जारी है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शनिवार को कोलकाता में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और शहर के एक कारोबारी के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद किया है। 500 और 2,000 रुपये के नोटों की गिनती की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, बरामद रुपए लगभग 7 करोड़ रुपये हो सकते हैं।
शनिवार की सुबह ईडी की टीमों ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के साथ साल्ट लेक स्थित एजेंसी के केंद्र सरकार के कार्यालय परिसर से शुरूआत की है। पहली टीम ने पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र के 34 मैकलॉड स्ट्रीट स्थित एक बहुमंजिला आवास परिसर में एक वकील के घर पहुंची है।
दूसरी टीम ने गार्डन रीच में शाही अस्तबल लेन स्थित व्यापारी निसार अली के आवास पर छापा मारा है। वहां से, ईडी अधिकारियों को एक बड़ा ट्रंक मिला, जहां 500 रुपये और 2,000 रुपये के बड़े नोटों को सुरक्षित रखा गया था। ईडी के अधिकारियों ने तुरंत एक लोकल ब्रांच को करेंसी काउंटिंग मशीनों के साथ कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने की सूचना दी है।
ईडी के सूत्रों से यह पता चला है कि खान इतनी बड़ी नकदी के स्रोतों का खुलासा नहीं कर सका। जांच में पता चला है कि वह आधिकारिक तौर पर ट्रांसपोर्ट बिजनेस करता था, लेकिन वह वास्तव में कई वित्तीय रैकेट में शामिल था। ईडी के अधिकारी उनके सबसे छोटे बेटे आमिर से भी पूछताछ कर रहे हैं।
इस बीच, ईडी अधिकारियों की तीसरी टीम मयूरभंज रोड स्थित एक कपड़ा व्यापारी के आवास पर एक साथ छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही है। ईडी द्वारा दो महीने से भी कम समय में कोलकाता से नकदी की यह तीसरी बड़ी वसूली है।
जुलाई के अंत में, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती अनियमितताओं के घोटाले की जांच कर रहे ईडी अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो आवासों से लगभग 50 करोड़ रुपये बरामद किए।
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.