Bharat Express

मुकेश अंबानी का बड़ा एलान,दीपावली तक शुरू होगी की 5जी सेवा

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान जियो 5 जी सर्विस को लेकर बड़ा एलान कर दिया है..ये सेवा अभी सिर्फ कुछ शहरों में उपलब्ध होगी,लेकिन साल 2023 के आखिर तक पूरे देशभर में रिलायंस जियो 5 जी सर्विस शुरू करेगा..

रिलायंस के 5वें एनुअल जनरल मीटिंग  को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी  ने कहा कि इस साल  दिवाली तक देश में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि सबसे पहले चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई कोलकाता और चेन्नई से 5जी सेवा की शुरुआत होगी.. इसके बाद अगले साल के अंत देशभर में 5जी सेवा उपलब्ध होगी..

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है जो हर जगह कवरेज प्रदान करेगा.. रिलायंस जियो की 5जी सेवा अफोर्डेबल होगी.. और इसके लिए वह 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं ..

उन्होंने कहा कि रिलायंस भारत को डेटा पावर्ड इकॉनमी बनाना चाहती है जिससे चीन और अमेरिका से आगे निकला जा सके..

मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने गूगल के साथ 5जी हैंडसेट बनाने के लिए एक समझौता किया है… और 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में क्वालकॉम जियो की मदद करेगा। इसके लिए रिलायंस जियो और क्वॉलकॉम के बीच करार हो गया है..



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read